IND vs NZ 3rd ODI मैच के दौरान स्टेडियम में दो पुलिस अधिकारियों को आया हार्ट अटैक, एंबुलेंस में नहीं मिला ड्राइवर

इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा था. तभी यहां ड्यूटी पर मौजूद दो पुलिस अधिकारियों की तबियत बिगड़ गई. उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पता चला कि उन्हें हार्टअटैक आया है. फिलहाल उनका इलाज जारी है.

Advertisement
पुलिसकर्मियों ने पहुंचाया अस्पताल. पुलिसकर्मियों ने पहुंचाया अस्पताल.

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

  • इंदौर,
  • 25 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:35 AM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान दो पुलिस अधिकारियों की अचानक से तबियत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. डॉक्टरों ने बताया कि दोनों पुलिस अधिकारियों को हार्टअटैक आया है. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.

दरअसल, दोनों पुलिस अधिकारियों की मैच के दौरान यहां ड्यूटी लगी थी. जानकारी के मुताबिक, इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा था. दोनों टीमें आमने-सामने थीं. यहां सुरक्षा के लिए पुलिस की कई टीमों को लगाया गया था. इनमें सुसनेर के एसडीओपी ध्रुव राज चौहान और सीहोर के पुलिस कर्मी धीरज पटेल की भी यहां मैच में ड्यूटी लगी थी.

Advertisement

लेकिन तभी मैच के दौरान एसडीओपी ध्रुव राज चौहान की तबियत अचानक से बिगड़ गई. अन्य पुलिसकर्मियों ने जैसे ही यह सब होता देखा तो वे उन्हें स्डेटियम के बाहर खड़ी एंबुलेंस के पास ले गए. लेकिन एंबुलेंस का ड्राइवर वहां मौजूद नहीं था. वह मैच देखने में व्यस्त था. फिर पुलिसकर्मियों ने खुद ही अधिकारी को अस्पताल पहुंचाया.

ऐसे ही मैच के दौरान सीहोर के पुलिस कर्मी धीरज पटेल की भी अचानक से तबियत बिगड़ गई. उन्हें भी पुलिसकर्मियों ने अस्पताल पहुंचाया. दोनों पुलिस अधिकारियों का फिलहाल इलाज जारी है.

उधर डीसीपी प्रशांत चौबे ने बताया कि दो पुलिस अधिकारियों को मैच के दौरान अचानक से हार्टअटैक आ गया था. फिलहाल दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं, एंबुलेंस के ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. क्योंकि वह ड्यूटी छोड़ मैच देखने में व्यस्त था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement