थाने में एक लड़के के लिए भिड़ीं दो लड़कियां... एक बोली- तू मेरे मंगेतर को छीन रही, दूसरी ने कहा- वो खुद मेरे पीछे पड़ा है

एक युवती ने पुलिस को आवेदन दिया कि उसके मंगेतर से पड़ोस में रहने वाली एक लड़की लगातार बात करने की कोशिश करती रहती है और दोस्ती का दबाव बना रही है. जबकि उसे पता है कि युवक की सगाई हो चुकी है. इसको लेकर थाने में दोनों लड़कियों के बीच हाथापाई हो गई.

Advertisement
एक लड़के को लेकर भिड़ गईं दो लड़कियां. (फोटो: META AI) एक लड़के को लेकर भिड़ गईं दो लड़कियां. (फोटो: META AI)

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल ,
  • 11 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:39 AM IST

MP News: राजधानी भोपाल के शाहजहांनाबाद पुलिस थाने में उस समय अजीब स्थिति बन गई एक युवक को लेकर दो युवतियां आपस में ही भिड़ गईं. इनमें से एक युवती की उस युवक से सगाई हो चुकी है. 

दरअसल, गुरुवार को एक युवती शाहजहांनाबाद थाने पहुंची और पुलिस को आवेदन दिया कि जिस युवक से उसकी सगाई हुई है, उससे पड़ोस में रहने वाली एक लड़की लगातार बात करने की कोशिश करती रहती है और दोस्ती का दबाव बना रही है. जबकि उसे पता है कि युवक की सगाई हो चुकी है. 

Advertisement

पुलिस ने शिकायती आवेदन के आधार पर युवती को थाने बुलवाया और समझाइश दी, लेकिन युवती ने बताया कि वो लड़के से बात नहीं करती, बल्कि लड़का खुद उसके पीछे पड़ा हुआ है. 

इसके बाद दोनों युवतियों में पहले तो बहस हुई फिर पुलिस के सामने ही दोनों युवतियां आपस में भिड़ गईं और दोनों में जमकर मारपीट शुरू हो गई. महिला पुलिसकर्मियों की मदद से दोनों युवतियों को अलग किया गया. 

पुलिस ने इसके बाद दोनों के परिजनों को भी थाने बुलाया, जहां दोनों पक्षों के बीच जमकर बहस हुई. शाम को पुलिस के इस मामले में क्रॉस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement