'यह चुनाव नहीं, धर्म और अधर्म की लड़ाई', MP में स्मृति ईरानी का विपक्ष पर हमला

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि यह चुनाव नहीं हैं, यह लड़ाई धर्म और अधर्म के बीच है. उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन सनातन धर्म को नेस्त नाबूत करना चाहता है, जबकि हमारा संकल्प है कि जबतक प्राण हैं, हम धर्म की रक्षा करेंगे.  

Advertisement
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (फाइल फोटो) केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • सीहोर,
  • 17 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:47 AM IST

मध्य प्रदेश के सीहोर में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने I.N.D.I.A. गठबंधन पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव नहीं हैं, यह लड़ाई धर्म और अधर्म के बीच है. उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन सनातन धर्म को नेस्त नाबूत करना चाहता है, जबकि हमारा संकल्प है कि जबतक प्राण हैं, हम धर्म की रक्षा करेंगे.  

Advertisement

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह लड़ाई उनके बीच है, जो राम का नाम लेते हैं और केंद्र में सत्ता के समय सोनिया जी के आशीर्वाद से कोर्ट में दस्तावेज देते है कि भगवान राम का कोई अस्तित्व नहीं है. यह चुनाव नहीं है, यह लड़ाई धर्म और अधर्म के बीच होने वाली है. 

स्मृति ने कहा कि जनता इस भ्रम में न रहे, सामने वालों का गठबंधन है सनातन धर्म को नेस्तनाबूत करने का और हमारा संकल्प है, जबतक प्राण हैं, इस धर्म की रक्षा करेंगे.  

पत्रकारों की लिस्ट पर I.N.D.I.A. गठबंधन पर निशाना 

उन्होंने कहा कि उन अधर्मियों तक मेरी आवाज पहुंच रही है तो सुनें, देश में 14 पत्रकारों की फेयर लिस्ट निकाल दी, कहीं यहां के लोगों का नाम भी ना आ जाए. पत्रकारों के प्रश्न से डर गए, मोदी जी का मुकाबला क्या खाक करेंगे. तुम तो क्या तुम्हारी पुस्तें भी सनातन धर्म को नष्ट नहीं कर पाएंगी. 

Advertisement

गठबंधन का नाम बदलने पर स्मृति का अटैक  

I.N.D.I.A. गठबंधन पर निशाना साधते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि गठबंधन का नाम बदलने से फर्क नहीं पड़ता. शेर की खाल पहनने से गीदड़ शेर नहीं बनता. तुम तो क्या तुम्हारी पुस्तें भी सनातन धर्म को नष्ट नहीं कर पाएंगी.  

कमलनाथ पर स्मृति ईरानी का हमला 

कमलनाथ पर हमला बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं छिंदवाड़ा गई थी. सुना है वहां अधर्मी अभी थोड़ा बहुत धार्मिक कार्य करने की कोशिश कर रहे हैं. संतों को मंच पर बुला रहे हैं, लेकिन वह यह नहीं जानते अधर्मी के मंच पर भी संत यह संकल्प लेता है कि धर्म की जीत और अधर्म का नाश हो.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement