चिता की राख में मिली 'सर्जिकल कैंची', नसबंदी के बाद हुई थी महिला की मौत, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

Sehore Medical Negligence Scissors Case: मध्य प्रदेश के सीहोर में नसबंदी ऑपरेशन के बाद एक महिला की मौत हो गई. अंतिम संस्कार के बाद उसकी राख में सर्जिकल कैंची मिलने से डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. स्वास्थ्य विभाग जांच में जुटा है.

Advertisement
Sehore Medical Negligence Scissors Case Sehore Medical Negligence Scissors Case

नवेद जाफरी

  • सीहोर,
  • 21 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला की मौत के बाद अंतिम संस्कार की राख में सर्जिकल कैंची मिली है. परिजनों का आरोप है कि नसबंदी ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर ने महिला के पेट के अंदर ही कैंची छोड़ दी थी.

जिले के भेरुंदा इलाके के सिंहपुर गांव की एक महिला का 12 जनवरी को सरकारी अस्पताल में नसबंदी ऑपरेशन हुआ था.  ऑपरेशन के बाद उसे घर भेज दिया गया. अगले दिन उसकी तबीयत बिगड़ी और उसे सीहोर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे गंभीर हालत में भोपाल रेफर किया गया.

Advertisement

मृतक महिला के परिजनों ने जब श्मशान से अंतिम संस्कार के बाद राख और अस्थियां इकट्ठा कीं तो जली हुई सर्जिकल कैंची मिली.

परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने लापरवाही बरतते हुए महिला के पेट में कैंची छोड़ दी, जिससे संक्रमण फैला और उसकी मौत हो गई. परिजनों ने लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है.

मामले को बढ़ता देख घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग ने ऑपरेशन करने वाली महिला डॉक्टर का तबादला कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

मामले में BMO डॉ. प्रफुल्ल कुमार ने मीडिया को बताया, ''नसबंदी ऑपरेशन में आमतौर पर कैंची का उपयोग नहीं होता. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट हो सकेगा. उन्होंने कहा कि राख में मिली कैंची कहां से आई, यह जांच का विषय है.''

Advertisement

फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement