इंदौर: नए ट्रैक से पहली बार गुजरी ट्रेन, चपेट में आईं दसवीं की 2 छात्राएं, मौत

मध्य प्रदेश के इंदौर में नए ट्रैक की टेस्टिंग के दौरान दो छात्राएं ट्रेन की चपेट में आ गईं. इस हादसे में दोनों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जिस ट्रैक का ट्रायल चल रहा था वहां आमतौर पर कोई ट्रेन नहीं गुजरती है.

Advertisement

aajtak.in

  • इंदौर,
  • 29 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें नए रेलवे ट्रैक की टेस्टिंग के दौरान दसवीं की दो छात्राएं ट्रेन की चपेट में आ गईं और दोनों की ही मौत हो गई. घटना गुरुवार देर शाम की है, घटना के समय दोनों लड़कियां ट्यूशन से लौट रही थीं. इस मामले में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जांच के आदेश दिए हैं.

Advertisement

हादसे में जान गंवाने वाली दोनों छात्राओं का नाम बबली मसारे (17) और राधिका भास्कर (17) है. जानकारी के मुताबिक रेलवे ट्रैक का ट्रायल इंदौर के कैलोद हाला इलाके में चल रहा था. दोनों छात्राएं ट्यूशन से वापस लौट रही थीं. जब दोनों रेलवे ट्रैक पार करने जा रही थीं, इस दौरान ही वहां ट्रायल के दौरान चलाई जा रही ट्रेन आ गई.

रेल मंत्री ने दिए DRM को जांच के आदेश

हादसे में दोनों छात्राओं की मौत हो गई. घटना के बाद राज्य के मंत्री और स्थानीय विधायक तुलसीराम सिलावट ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को घटना की जानकारी दी. इसके बाद रतलाम मंडल के रेलवे प्रबंधक (DRM) को जांच के निर्देश दिए गए हैं.

ट्रायल को लेकर किया जा रहा था आगाह

डीआरएम रजनीश कुमार ने एजेंसी को बताया कि रेलवे सुरक्षा बल (RPF) घटना की विस्तृत जांच करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि ट्रैक दोहरीकरण के बाद इस रूट पर ट्रेन ट्रायल को लेकर पिछले दो दिनों से लोगों को अलग-अलग माध्यमों से लोगों को आगाह किया जा रहा था. डीआरएम ने यह भी कहा कि दोनों छात्राओं को अनधिकृत तरीके से ट्रैक पर नहीं आना चाहिए.

Advertisement

पहले कभी नहीं गुजरी इस ट्रैक से ट्रेन

हादसे के बाद दोनों छात्राओं के परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. परिवार घटना की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग कर रहा है. परिवारों का कहना है कि जिस ट्रैक को छात्राएं क्रॉस कर रही थीं, वहां से इसके पहले कभी कोई ट्रेन हीं गुजरी है. इसलिए छात्राएं उसे पार कर रही थीं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement