मूर्तियां विसर्जित करने जा रही थी 3 बहनें, पैर फिसलने से सेप्टिक टैंक में डूबीं, मौत

मध्य प्रदेश के रीवा में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया. जहां मूर्तियां विसर्जित करने जा रही तीन सगी बहनों की सेप्टिक टैंक में डूबने से मौत हो गई. इस बात की जानकारी अधिकारियों की तरफ से शनिवार को दी गई.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • रीवा,
  • 10 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में बारिश के पानी से भरे एक निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में तीन नाबालिग बहनें डूब गईं. जिससे तीनों की मौत हो गई. इस बात की जानकारी पुलिस ने शनिवार को एक न्यूज एजेंसी को दी. पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार को गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के तमारा गांव में हुई. मृतकों की पहचान छह वर्षीय जान्हवी रजक, 7 वर्षीय तन्वी और 9 वर्षीय सुहानी के रूप में हुई है.

Advertisement

मूर्तियां विसर्जित करने तालाब जा रही थी तीनों बहनें

इस घटना से परिजनों का रो-रोककर बुरा हाल है. वहीं, ग्रामीण भी इस घटना से दुखी हैं. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए गोविंदगढ़ पुलिस थाने के प्रभारी शिव अग्रवाल ने बताया कि तीनों बहनें नाग पंचमी के अवसर पर मिट्टी की कुछ मूर्तियों को तालाब में विसर्जित करने के लिए शाम को घर से निकली थीं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में दर्दनाक हादसा... बारिश के बाद तालाब पर पहुंचे थे चार बच्चे, दो की डूबने से हो गई मौत

फिसलकर गिरने से डूबी तीनों बहनें

तालाब के पास में ही सेप्टिक टैंक बनाने के लिए एक गड्ढा खोदा गया था. जिसमें बारिश का पानी भरा हुआ था. इसी सेप्टिक टैंकों में तीनों बहनें फिसलकर डूब गई. जिससे तीनों की मौत हो गई. 

Advertisement

वहीं, स्थानीय ग्रामीणों को जब इस हादसे के बारे में पता चला तो वे मौके पर पहुंचे और उन्हें पानी से बाहर निकाला. लेकिन तब तक नाबालिगों की मौत हो चुकी थी. तीनों की मौत की खबर सुनकर परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में भी पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है. जिसके चलते कई जिलों में बाढ़ के हालात उत्पन्न हो गए हैं. 

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement