PM मोदी आएंगे MP के आनंदपुर धाम, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी अप्रैल में दो बार आएंगे मध्य प्रदेश; गडकरी का भी दौरा

PM नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले की ईसागढ़ तहसील स्थित आनंदपुर धाम का दौरा करेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 13 अप्रैल को भोपाल और 17 अप्रैल को नीमच में होंगे.

Advertisement
PM नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह. (फाइल फोटो) PM नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • भोपाल ,
  • 09 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 9:47 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को मध्य प्रदेश के अशोकनगर स्थित आनंदपुर धाम आएंगे. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 13 अप्रैल को भोपाल और 17 अप्रैल को नीमच में होंगे. इसके अलावा, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 10 अप्रैल को धार जिले के बदनावर से प्रदेश की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

पीएम मोदी अशोक नगर जिले के श्री आनंदपुर धाम में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री श्री परमहंस अद्वैत मत के प्रमुख गुरू महाराज, महात्मा शब्द प्रेमानंद जी और अन्य संतगण से भेंट कर श्री आनंदपुर धाम के सेवा प्रकल्पों की जानकारी लेंगे. धाम में वैशाखी मेले में करीब 20 हजार श्रद्धालु भागीदारी करेंगे.

Advertisement

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बैठक में कार्यक्रम के स्वरूप और अन्य तैयारियों की विस्तार से जानकारी ली. अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के लिए सभी जरूरी प्रबंध कर लिए गए हैं.  

CM यादव ने बताया कि देश के प्रमुख धार्मिक, आध्यात्मिक और सेवा संस्थानों में से एक अशोकनगर के श्री आनंदपुर धाम में प्रतिवर्ष वैशाखी पर वार्षिक मेला लगता है. इस समागम में धाम से जुड़े हजारों देशी-विदेशी अनुयायी पधारते हैं. इस वर्ष पीएम मोदी के आगमन से यह मेला अविस्मरणीय बनने जा रहा है. श्री आनंदपुर धाम जैसे स्थान आस्था के केंद्र होने के साथ ही धार्मिक, आध्यात्मिक पर्यटन के भी बड़े केंद्र हैं. इसे जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों को एक बार जरूर देखना चाहिए.

PM मोदी आनंद सरोवर में पुष्प करेंगे अर्पित, लंगर भी चखेंगे 

प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 11 अप्रैल को प्रधानमंत्री  मोदी श्री आनंदपुर धाम परिसर स्थित आनंद सरोवर में पुष्प अर्पित करेंगे. मोदी को इस धाम में होने वाली भक्ति और ज्ञान से जुड़ी गतिविधियों के साथ ही संचालित सेवा कार्यों की भी जानकारी दी जाएगी. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी श्री आनंदपुर सत्संग आश्रम परिसर स्थित चारों मंदिरों को देखेंगे. वे विशाल सत्संग हॉल में मंचीय कार्यक्रम में वैशाखी के वार्षिक मेला आयोजन में नागरिकों और इस धाम से जुड़े देश-विदेश के अनुयायियों को संबोधित करेंगे. वे लंगर में प्रसाद भी ग्रहण करेंगे.

अमित शाह 13 को भोपाल और 17 को नीमच आएंगे 

Advertisement

केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह का 13 अप्रैल को भोपाल में आगमन हो रहा है. उनकी उपस्थिति में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड और दुग्ध संघ के बीच रवीन्द्र भवन में अनुबंध पर हस्ताक्षर होंगे, साथ ही प्रदेश में जारी सहकारिता गतिविधियों की समीक्षा भी की जाएगी. इसी प्रकार 17 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का नीमच दौरा भी प्रस्तावित है.

10 अप्रैल को गडकरी आएंगे MP
वहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 10 अप्रैल को मध्य प्रदेश की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का बदनावर (धार) से लोकार्पण और भूमि-पूजन करेंगे.

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने प्रदेश को 4 हजार 303 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाएं दी हैं.

इसमें 4 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं शामिल हैं:-
1227 करोड़ रुपए की लागत से 28.5 किलोमीटर लंबा ग्वालियर पश्चिमी बायपास 
- 1426 करोड़ रुपए की लागत से संदलपुर-नसरुल्लागंज बायपास 
- 330 करोड़ रुपए की लागत से राहतगढ़-बरखेड़ी बायपास और 688 करोड़ रुपए की लागत से सागर बायपास.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement