चाची करने लगी थी किसी और से बात, इसलिए प्यार में पागल 10 साल छोटे भतीजे ने काट दिया गला

Crime News: भतीजे और चाची के बीच कोई तीसरा शख्स आ गया था. पुलिस ने बताया कि एक तरफ महिला के प्रेम संबंध अपने भतीजे से चल रहे थे, तो दूसरी तरफ भतीजे को मालूम हुआ कि उसकी चाची किसी और से भी बातचीत करने लगी है. यही बात नागवार गुजरी और भतीजे ने इस वारदात को अंजाम दे दिया. 

Advertisement
चाची के प्यार में पागल हुआ भतीजा. (सांकेतिक तस्वीर) चाची के प्यार में पागल हुआ भतीजा. (सांकेतिक तस्वीर)

हेमंत शर्मा

  • ग्वालियर ,
  • 08 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:24 AM IST

Crime News: इश्क में पागल एक भतीजे ने जब देखा कि उसकी चाची किसी और से बात करने लगी है, तो 10 साल छोटे सिरफिरे ने उसका गला ही रेत दिया. गंभीर हालत में महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. चाची का गला काटने के बाद प्रेमी भतीजा फरार हो गया है. मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर का यह पूरा मामला है. 

Advertisement

चाची-भतीजा के बीच चल रहा था प्रेम संबंध!
बहोड़ापुर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 39 साल की लक्ष्मी शाक्य का अपने ही भतीजे प्रवीण शाक्य (29 साल) के साथ प्रेम संबंध चल आ रहा था. चाची-भतीजे के बीच इस प्रेम संबंध की भनक किसी को नहीं थी. यही वजह है कि जब गुरुवार को भतीजे प्रवीण ने अपनी प्रेमिका चाचा लक्ष्मी को बाइक पर बैठने के लिए कहा तो लक्ष्मी उसके साथ बैठ गई. जिसके बाद प्रवीण अपनी चाची को लेकर आनंद नगर में पहुंच गया.

परिचित के घर ले जाकर काट दिया चाची का गला 
पुलिस ने आगे बताया कि प्रवीण अपनी चाची को अपने एक परिचित के घर पर लेकर गया. प्रवीण खुद भी आनंद नगर का ही रहने वाला है. प्रवीण ने परिचित के घर पहुंचकर अकेले में अपनी चाची के साथ बातचीत करना शुरू कर दी और इसके बाद अचानक उसकी चाची जोर-जोर से चीखने लगी. जब प्रवीण का परिचित दौड़कर उनके पास पहुंचा तो देखा कि प्रवीण की चाची लक्ष्मी के गले से खून बह रहा था और वह लहूलुहान हालत में तड़प रही थी, जबकि प्रवीण के हाथों में चाकू था. यह देखकर प्रवीण के परिचित ने जैसे तैसे प्रवीण के हाथों से लक्ष्मी को बचाया.

Advertisement

गंभीर हालत में अस्पताल में करवाया गया भर्ती 
चाची का गला काटने के बाद भतीजा प्रवीण मौके से फरार हो गया. पुलिस की मदद से घायल लक्ष्मी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. यहां पीड़िता का उपचार किया जा रहा है.

दूसरे  से बात करने लगी थी लक्ष्मी 
पुलिस ने जानकारी दी कि प्रवीण और लक्ष्मी के बीच कोई तीसरा शख्स आ गया था. पुलिस ने बताया कि एक तरफ लक्ष्मी के प्रेम संबंध अपने भतीजे प्रवीण से चल रहे थे, तो दूसरी तरफ प्रवीण को मालूम हुआ कि उसकी चाची लक्ष्मी किसी और से भी बातचीत करने लगी है. यही बात प्रवीण को नागवार गुजरी और उसने इस वारदात को अंजाम दे दिया. 

पुलिस ने किया  मामला दर्ज 
घायल लक्ष्मी के बयानों के आधार पर पुलिस ने आरोपी प्रवीण शाक्य के खिलाफ धारा 307 के तहत एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. फिलहाल प्रवीण पुलिस के हाथ नहीं लग सका है, लेकिन इस वारदात की वजह से आनंद नगर जैसे शांत इलाके में सनसनी फैल गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement