मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब एक तेज रफ्तार काली कार ने रिप्टा कांप्लेक्स के पास स्थित श्रीधाम मैरिज हॉल के सामने कई लोगों को कुचल दिया और कई गाड़ियों में टक्कर मार दी. इस हादसे में एक व्यक्ति और एक गाय की मौके पर मौत हो गई. जबकि एक वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है.
सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि कैसे कार ने बेकाबू होकर कई वाहनों को टक्कर मार दी. कार ने सबसे पहले दो लोगों को कुचला और फिर एक गाय को टक्कर मार दी. इसके बाद भी कार नहीं रुकी और कई वाहनों में टक्कर मार दी. जिससे कार रुक गई. इसके बाद कार से दो लोग बाहर निकलकर आए और कुचल गए लोगों के पास गए.
यह भी पढ़ें: एक्सीडेंट में मौत के बाद पहुंची पुलिस, कुछ ही देर में बेकाबू ट्रेलर ने पुलिस वैन में मारी टक्कर, और फिर...
हालांकि, भीड़ बढ़ती देख मौके से दोनों फरार हो गए. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस दौरान स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों की मदद की और एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल पहुंचाया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. इस दर्दनाक हादसे ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है.
प्रत्यक्षदर्शी जगदीश सोनी ने बताया कि शाम के समय एक कार ने कई लोगों को टक्कर मारने के बाद कई वाहनों में भी टक्कर मार दिया. इस हादसे में एक व्यक्ति और एक गाय की मौत हो गई. जबकि एक वृद्ध महिला घायल हो गई. हादसे के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई थी.
(इनपुट- अनुज मामार कौरव)
अनुज ममार