MP के नरसिंहपुर में बेकाबू कार ने कई लोगों को कुचला, व्यक्ति और गाय की मौत- Video

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में एक कार ने कई लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में एक व्यक्ति और एक गाय की मौत हो गई. इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है.

Advertisement
MP के नरसिंहपुर में बेकाबू कार ने कई लोगों को कुचला MP के नरसिंहपुर में बेकाबू कार ने कई लोगों को कुचला

अनुज ममार

  • नरसिंहपुर,
  • 06 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:01 AM IST

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब एक तेज रफ्तार काली कार ने रिप्टा कांप्लेक्स के पास स्थित श्रीधाम मैरिज हॉल के सामने कई लोगों को कुचल दिया और कई गाड़ियों में टक्कर मार दी. इस हादसे में एक व्यक्ति और एक गाय की मौके पर मौत हो गई. जबकि एक वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है.

Advertisement

सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि कैसे कार ने बेकाबू होकर कई वाहनों को टक्कर मार दी. कार ने सबसे पहले दो लोगों को कुचला और फिर एक गाय को टक्कर मार दी. इसके बाद भी कार नहीं रुकी और कई वाहनों में टक्कर मार दी. जिससे कार रुक गई. इसके बाद कार से दो लोग बाहर निकलकर आए और कुचल गए लोगों के पास गए. 

यह भी पढ़ें: एक्सीडेंट में मौत के बाद पहुंची पुलिस, कुछ ही देर में बेकाबू ट्रेलर ने पुलिस वैन में मारी टक्कर, और फिर...

हालांकि, भीड़ बढ़ती देख मौके से दोनों फरार हो गए. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस दौरान स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों की मदद की और एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल पहुंचाया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. इस दर्दनाक हादसे ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है.

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शी जगदीश सोनी ने बताया कि शाम के समय एक कार ने कई लोगों को टक्कर मारने के बाद कई वाहनों में भी टक्कर मार दिया. इस हादसे में एक व्यक्ति और एक गाय की मौत हो गई.  जबकि एक वृद्ध महिला घायल हो गई. हादसे के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई थी. 

(इनपुट- अनुज मामार कौरव)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement