'नाम क्या है? भूपेंद्र जोगी' से हुए थे फेमस, OTT शो के लिए ऑडिशन देने जाना है मुंबई, अब हमले में घायल

YouTuber Bhupendra Jogi: हमले में भूपेंद्र जोगी के हाथ और कंधे पर काफी गहरा घाव हो गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास के लोग उन्हें अस्पताल ले गए, जहां अब उनकी हालत खतरे से बाहर है. अस्पताल में भर्ती भूपेंद्र जोगी के शरीर में 40 टांके आए हैं.  

Advertisement
The Lallantop से वायरल हुए थे भूपेंद्र जोगी The Lallantop से वायरल हुए थे भूपेंद्र जोगी

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल ,
  • 08 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:49 PM IST

'नाम क्या है? भूपेंद्र जोगी' इस पर बने कई मीम सोशल मीडिया पर आपने देखे होंगे. अब इस लाइन को कहने वाले और इसी लाइन के बाद वायरल होने वाले मशहूर यू-ट्यूबर भूपेंद्र जोगी पर मंगलवार रात को भोपाल में जानलेवा हमला हुआ है. भूपेंद्र जोगी का फ़िलहाल भोपाल के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है 

घटना मंगलवार रात को भोपाल के मालवीय नगर इलाके की है. भोपाल के न्यू मार्किट में कपड़े की दुकान चलाने वाले भूपेंद्र जोगी सोशल मीडिया पर बेहद मशहूर हैं और एक यू-ट्यूब चैनल भी चलाते हैं.

Advertisement

मंगलवार रात को जब वो काम ख़त्म कर घर जा रहे थे तब मोपेड सवार दो लोगों ने उनपर हमला कर दिया. दोनों हमलावरों ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए 

हमले में भूपेंद्र जोगी के हाथ और कंधे पर काफी गहरा घाव हो गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास के लोग उन्हें अस्पताल ले गए, जहां अब उनकी हालत खतरे से बाहर है. अस्पताल में भर्ती भूपेंद्र जोगी के शरीर में 40 टांके आए हैं.  

अस्पताल में भर्ती भूपेंद्र ने बताया कि आगामी 15 मई को मुंबई में एक OTT प्लेटफॉर्म के शो के लिए ऑडिशन देने जाना है. ऑडिशन में सफल होने पर बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के साथ यूट्यूबर को काम करने का मौका मिल सकता है. हालांकि, हमले में घायल होने के बाद उन्हें अपना सपना पूरा हो पाने का डर सता रहा है. देखें Video:-

Advertisement

भूपेंद्र जोगी का एक वीडियो 'नाम क्या है, भूपेंद्र जोगी' सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था जिसके बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भूपेंद्र जोगी के साथ मिलकर खुद भी एक वीडियो बनाया था.  पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी भूपेंद्र जोगी को वृक्षारोपण के दौरान हंसी मजाक किया था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement