मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. ओले गिरने के साथ बारिश का दौर लगातार जारी है. प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश और तेज हवाएं चलीं. प्रदेश के खरगोन में इंदौर-इच्छापुर स्टेट हाईवे पर तेज हवा आंधी का तांडव देखने को मिला. धूल भरी आंधी इतनी तेज थी कि कई घरों की टीन शेड की छतें पतंग की तरह उड़ गईं. इस दौरन एक हादसा भी हुआ.
दरअसल, रास्ते से गुजर रहा एक बाइक सवार लोहे के एंगल की चपेट में आ गया और घायल हो गया. ये घटना खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर बड़वाह-सनावद थाना क्षेत्र के बीच इंदौर इच्छापुर स्टेट हाईवे पर धूल पर हुई.
अचानक तेज आंधी चलने से लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही घरों और होटलों पर लगी टीन शेड की लोहे की चादर तेज हवा में उड़ने लगीं. लोहे की चादर ऐसे उड़ रही थी जैसे हवा में पतंग उड़ रही हो. रास्ते से गुजर रहे कई लोग आंधी चलने के दौरान रुक गए. वहीं, एक बाइक सवार लोहे की एंगल की चपेट में आ गया और घायल हो गया. आंधी के दौरान अन्य लोगों को भी मामूली चोटे आई हैं. लोगों का कहना है कि अगर उड़ते हुए टीन के चादर किसी की गर्दन या शरीर पर पड़ते तो कट कर अलग हो जाते.
मध्य प्रदेश के मौसम का हाल
भोपाल की बात करें तो आज यानी 10 अप्रैल को न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसी के साथ, आज भोपाल में आंशिकतौर पर बादल छाए रहेंगे. इसी के साथ, भोपाल में आज धूलभरी आंधी भी चल सकती है. 11 अप्रैल की बात करें तो भोपाल में आंशिकतौर पर बादल छाए रहेंगे. वहीं, न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.
इंदौर की बात करें तो आज यहां आसमान साफ रहेगा. इसी के साथ, न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इंदौर में कल यानी 11 अप्रैल को न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 12 अप्रैल को इंदौर में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं.
जबलपुर की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसी के साथ, जबलपुर में गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. वहीं, जबलपुर में आज धूलभरी आंधी भी चल सकती है. 11 अप्रैल को जबलपुर में आंशिकतौर पर बादल छाए रह सकते हैं. वहीं, न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.
उमेश रेवलिया