मध्य प्रदेश: आंधी में पतंग की तरह उड़े घरों के टीन शेड, लोहे का एंगल लगने से बाइक सवार घायल, देखें VIDEO

मध्य प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश होने से मौसम बदल गया है. अचानक तेज आंधी चलने से लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही घरों और होटलों पर लगी टीन शेड की लोहे की चादर हवा में उड़ने लगीं. आंधी के दौरान कई लोगों को मामूली चोट आईं. वहीं, एक बाइक सवार लोहे का एंगल लगने से घायल हो गया.

Advertisement
MP Weather News MP Weather News

उमेश रेवलिया

  • खरगौन,
  • 10 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 9:22 AM IST

मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. ओले गिरने के साथ बारिश का दौर लगातार जारी है. प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश और तेज हवाएं चलीं. प्रदेश के खरगोन में इंदौर-इच्छापुर स्टेट हाईवे पर तेज हवा आंधी का तांडव देखने को मिला. धूल भरी आंधी इतनी तेज थी कि कई घरों की टीन शेड की छतें पतंग की तरह उड़ गईं. इस दौरन एक हादसा भी हुआ.

Advertisement

दरअसल, रास्ते से गुजर रहा एक बाइक सवार लोहे के एंगल की चपेट में आ गया और घायल हो गया. ये घटना खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर बड़वाह-सनावद थाना क्षेत्र के बीच इंदौर इच्छापुर स्टेट हाईवे पर धूल पर हुई. 

अचानक तेज आंधी चलने से लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही घरों और होटलों पर लगी टीन शेड की लोहे की चादर तेज हवा में उड़ने लगीं. लोहे की चादर ऐसे उड़ रही थी जैसे हवा में पतंग उड़ रही हो. रास्ते से गुजर रहे कई लोग आंधी चलने के दौरान रुक गए. वहीं, एक बाइक सवार लोहे की एंगल की चपेट में आ गया और घायल हो गया. आंधी के दौरान अन्य लोगों को भी मामूली चोटे आई हैं. लोगों का कहना है कि अगर उड़ते हुए टीन के चादर किसी की गर्दन या शरीर पर पड़ते तो कट कर अलग हो जाते.

Advertisement

मध्य प्रदेश के मौसम का हाल
भोपाल की बात करें तो आज यानी 10 अप्रैल को न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसी के साथ, आज भोपाल में आंशिकतौर पर बादल छाए रहेंगे. इसी के साथ, भोपाल में आज धूलभरी आंधी भी चल सकती है. 11 अप्रैल की बात करें तो भोपाल में आंशिकतौर पर बादल छाए रहेंगे. वहीं, न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 

इंदौर की बात करें तो आज यहां आसमान साफ रहेगा. इसी के साथ, न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इंदौर में कल यानी 11 अप्रैल को न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 12 अप्रैल को इंदौर में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. 

जबलपुर की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसी के साथ, जबलपुर में गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. वहीं, जबलपुर में आज धूलभरी आंधी भी चल सकती है. 11 अप्रैल को जबलपुर में आंशिकतौर पर बादल छाए रह सकते हैं. वहीं, न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement