विदिशा में नायब तहसीलदार कविता की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत… सुसाइड या हादसा? जांच में जुटी पुलिस

मध्य प्रदेश के विदिशा में नायब तहसीलदार कविता कडेला की बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई. इस घटना के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया. फिलहाल, परिजनों को घटना की सूचना दी गई है. पुलिस इस पूरे मामले को लेकर जांच-पड़ताल कर रही है.

Advertisement
घटना के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारी. (Photo: Screengrab) घटना के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारी. (Photo: Screengrab)

विवेक सिंह ठाकुर

  • विदिशा,
  • 26 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:27 AM IST

मध्य प्रदेश के विदिशा से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां पदस्थ नायब तहसीलदार कविता कडेला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. कविता अपने सरकारी क्वार्टर की तीसरी मंजिल पर रहती थीं. उसी मंजिल की छत से गिरने के बाद वे गंभीर रूप से घायल हो गईं. आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

जैसे ही घटना की सूचना प्रशासन को मिली, मौके पर कलेक्टर, एसपी रोहित काशवानी समेत वरिष्ठ अधिकारी और पूरी प्रशासनिक टीम पहुंच गई. राजस्व परिसर को तत्काल सील कर दिया गया और पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से जांच शुरू कर दी.

Advertisement

छत के किनारों, सीढ़ियों और आसपास के हिस्सों पर मिले संभावित निशानों को फॉरेंसिक टीम खंगाल रही है. जिला अस्पताल के डॉ. प्रशांत जैन ने बताया कि नायब तहसीलदार कविता को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था. उनकी चोटें इतनी गंभीर थीं कि उपचार शुरू होने के पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी.

यह भी पढ़ें: रोहतक में बड़ा हादसा, नेशनल बास्केटबॉल खिलाड़ी की मौत... प्रैक्टिस के दौरान सीने पर टूटकर गिरा पोल - VIDEO

उधर एसपी रोहित काशवानी ने कहा कि पुलिस हर एंगल से केस की जांच कर रही है. यह आत्महत्या है या हादसा. इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही हो पाएगा. परिजनों को सूचना दे दी गई है और उनके बयान बेहद अहम होंगे. इस बीच, घटना की जानकारी मिलते ही मृतक नायब तहसीलदार कविता कडेला के परिजन विदिशा पहुंच गए. 

Advertisement

फिलहाल पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है. कविता किस परिस्थिति में छत से गिरीं? इनका जवाब अभी बाकी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि यह आत्महत्या का मामला है या किसी हादसे का परिणाम. फिलहाल जांच जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement