MP: थाने में पुलिस ने युवक को पीट-पीटकर किया बेदम, ASI सहित पांच सस्पेंड

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले (MP Rajgarh) में एक युवक के साथ पुलिस ने बर्बर तरीके से मारपीट की. मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक ने एएसआई सहित पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. एसपी का कहना है कि फर्जी इंस्टाग्राम आईडी से अश्लील पोस्ट के मामले की शिकायत मिली थी, जिसके बाद पुलिस युवक को पकड़कर थाने ले गई थी.

Advertisement
पुलिस ने बर्बर तरीके से युवक को पीटा. (Representational image) पुलिस ने बर्बर तरीके से युवक को पीटा. (Representational image)

पंकज शर्मा

  • राजगढ़,
  • 09 जून 2022,
  • अपडेटेड 7:00 AM IST
  • युवक बोला- पुलिसकर्मियों ने थाने ले जाकर बेल्ट से की पिटाई
  • आरोप- टीआई ने 50 हजार रुपए लेकर छोड़ा
  • प्रदेश के गृहंमत्री व राजगढ़ एसपी से की थी शिकायत

मध्य प्रदेश के राजगढ़ (MP Rajgarh) के बौड़ा थाने की पुलिस ने एक युवक के साथ पूछताछ के नाम पर बर्बर तरीके से मारपीट की. पुलिस ने युवक को पीट-पीटकर बेदम कर दिया. आरोप है कि पुलिस की पिटाई की वजह से युवक के एक कान का पर्दा तक फट गया. युवक का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उसको बोडा व नरसिंहगढ़ थाने ले जाकर पहले जमकर पीटा और फिर बाद में टीआई ने उसे छोड़ने के लिए 50 हजार रुपए ले लिए.

Advertisement

पीड़ित युवक ने इस मामले की शिकायत प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा व राजगढ़ एसपी प्रदीप शर्मा से की. इस घटना को लेकर एसपी ने बोडा थाने के एक एएसआई समेत 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. इनमें एएसआई भंवरसिंह परमार, आरक्षक श्याम, आरक्षक प्रवीण, आरक्षक वीरेंद्र रावत और आरक्षक गौरव रघुवंशी शामिल हैं.

क्या था मामला

बोडा थाना क्षेत्र के कड़िया गांव निवासी युवक शुभम पुत्र लाडनू सांसी को के भेंसवामाता से बोड़ा थाने के पुलिसकर्मी थाने लेकर गए. पूछताछ के नाम पर पुलिस ने बुरी तरह से पीटा. पीड़िमत युवक शुभम का कहना है कि वह रिश्तेदारों के यहां भैंसवामाता गया था. वहां बोडा थाने के पुलिसकर्मी उसे बिना किसी अपराध के बंदी बनाकर ले गए. पुलिसकर्मियों ने बेरहमी से मारा पीटा, जिससे चोटों के निशान आ गए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: आरा जेल में दवा को लेकर कपाउंडर की पिटाई, पीड़ित ने जेलर के खिलाफ लिखी चिट्ठी

इसके बाद थाना प्रभारी रामनरेश राठौर ने 50 हजार रुपए लेकर छोड़ा. इस मामले की शिकायत मिलने पर राजगढ़ एडिशनल SP मनकामना प्रसाद ने कहा कि थाना बोडा में एक युवती ने शिकायत की थी कि उसकी फेक इंस्टाग्राम ID बनाकर अश्लील पोस्ट किए गए. इस पर बोड़ा थाने में केस दर्ज कर जांच की गई. साइबर सेल की मदद से पता चला कि शुभम सिसोदिया के नाम से सिम थी, जिसको लेकर शुभम को थाने लाया गया. उसके विरोध करने के चलते पुलिस कर्मियों ने उसकी पिटाई कर दी. इस मामले में एसपी ने 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.

राजगढ़ के SP प्रदीप शर्मा ने कहा कि एक महिला ने शिकायत की है कि उसकी फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उसकी अश्लील फोटो अपलोड की गई. इस मामले में साइबर से जानकारी निकाली गई, जिसके बाद लड़के को थाने में तलब किया गया. कुछ पुलिस वालों ने उसके साथ मारपीट की. शिकायत मिलने पर उन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया. मामले की विवेचना नरसिंहगढ़ एसडीओपी के द्वारा की जा रही है. जो तथ्य आएंगे, संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement