मध्य प्रदेश के जबलपुर में हार्वेस्टर मशीन पलटने से तीन लोगों की मौत, एक घायल

एमपी के जबलपुर में बीती रात एक हादसा हो गया. यहां एक हार्वेस्टर मशीन पुलिया से टकराने के बाद पलट गई थी. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक शख्स बुरी तरह जख्मी हो गया. 

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • जबलपुर,
  • 21 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST

मध्य प्रदेश के जबलपुर में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक हार्वेस्टर मशीन पुलिया से टकराने के बाद पलट गई, जिसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक शख्स बुरी तरह जख्मी हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  

राजस्थान के झालावाड़ में दर्दनाक हादसा... वैन और ट्रक की भिड़ंत में 9 लोगों की मौत, शादी समारोह से लौट रहे थे

Advertisement

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार-रविवार की दरमियानी रात की है. यह हादसा जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर कुंडम शहर के पास हुआ.  

बिहार के जमुई में भीषण सड़क हादसा, दूल्हा के भाई समेत तीन लोगों को ट्रैक्टर ने कुचला, हुई मौत

पुलिया से टकराकर पलट गई मशीन 

वहीं इस मामले में पुलिस उपाधीक्षक (DSP) आकांक्षा उपाध्याय ने बताया कि हार्वेस्टर मशीन हरियाणा में रजिस्टर्ड थी. इस मशीन पर सवार होकर तीन लोग जा रहे थे. इसी दौरान हार्वेस्टर एक पुलिया से टकराकर पलट गई. इस पर सवार तीनों लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है, वो 25-26 साल के युवा हैं. मृतकों की पहचान अजय सिंह (25), पप्पू (25) और खूब सिंह (26) के रूप में की गई है. 

Advertisement

UP: हाई स्पीड में जा रही मर्सिडीज हुई आउट ऑफ कंट्रोल, फ्लाईओवर से 25 फीट नीचे जा गिरी, चार युवक थे सवार

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement