मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां ब्यौहारी कोर्ट परिसर में एक वकील ने सरेआम महिला की जमकर पिटाई की. उसको सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. मौके पर भीड़ जुट गई और तमाशबीन बनकर खड़ी रही. किसी ने महिला की मदद नहीं की.
घटना शहडोल जिले के ब्यौहारी कस्बे की है. कोर्ट परिसर में एक वकील ने भीड़ के सामने महिला को पीट दिया. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. बताते हैं कि ब्यौहारी सिविल कोर्ट में केस के सिलसिले में वकील और पीड़ित महिला के बीच के चेंबर में विवाद हुआ था.
ब्यौहारी के सिविल कोर्ट परिसर में घटना
महिला एक केस के सिलसिले में वकील से मिलने आई थी. दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि वकील ने पीड़ित महिला को चेंबर से बाहर निकाला और फिर सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. ये पूरी घटना सिविल कोर्ट परिसर में हुई. जिस समय वकील महिला को पीट रहा था, वहां कई अन्य लोग मौजूद थे लेकिन किसी ने भी महिला की मदद नहीं की.
महिला को किसी ने नहीं बचाया, भीड़ बनाती रही वीडियो
जबकि महिला लोगों से मदद की गुहार लगाती रही, लेकिन बचाने के लिए कोई आगे नहीं आया. घटना को पुलिस ने संज्ञान लिया है. एसडीओपी रवि प्रसाद कौल ने बताया कि मौके पर मौजूद एक शख्स ने इस पूरे घटनाक्रम को मोबाइल में कैद कर लिया और वायरल कर दिया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने वकील के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. मामले में जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी.
रवीश पाल सिंह / रावेंद्र शुक्ला