'साहब, मुझमें क्या कमी है, क्या प्यार करना गुनाह है...? पुलिस कप्तान के सामने फफक पड़ी वो लड़की, जिसे होटल में छोड़ भागा 'दगाबाज पार्टनर'

Love Marriage: धोखे से टूट चुकी मनीषा (काल्पनिक नाम) ने पुलिस कप्तान से कहा, विक्रम मुझे क्यों नहीं रखना चाहता, आखिर मुझ में क्या कमी है? मेरी क्या गलती है? क्या किसी से प्यार करना गलत है? सामने वाले ने मेरे से शादी की तो मुझे साथ रखना चाहिए था न....''

Advertisement
प्रेमी जोड़े ने आर्य मंदिर में रचाया था विवाह. (फाइल फोटो) प्रेमी जोड़े ने आर्य मंदिर में रचाया था विवाह. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • खरगोन ,
  • 16 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST

'साहब, मेरी क्या गलती है? क्या किसी से प्यार करना गुनाह है? सामने वाले ने मुझसे से शादी की तो मुझे रखना चाहिए. लेकिन देखो तो वो मुझे होटल में छोड़कर भाग गया....' यह कहते-कहते 19 साल की लड़की पुलिस अधीक्षक यानी एसपी के सामने फफककर रो पड़ी. पास खड़ी महिला पुलिसकर्मियों ने जैसे-तैसे उसे चुप कराया और शिकायत लेकर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई. 

Advertisement

एसपी के सामने फरियाद लेकर पहुंची 19 साल की मनीषा (काल्पनिक नाम) पिछले साल 26 जून को विक्रम सोलंकी के संपर्क में आई थी. विक्रम खरगोन जिले के बफलगांव का रहने वाला है. 6 माह तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के बाद विक्रम और मनीषा ने 17 जनवरी को आर्य मंदिर में शादी रचा ली. 

होटल में ही छोड़कर चुपचाप भाग गया

आरोप है कि शादी के बाद घर न ले जाकर विक्रम ने मनीषा को इंदौर के एक होटल में रखने लगा. अपने घर ले जाने की बात पर विक्रम मारपीट पर उतारू हो गया और फिर अपनी पार्टनर को होटल में ही छोड़कर चुपचाप भाग गया. जैसे-तैसे युवती बड़वाह थाने पहुंची और अपनी आपबीती बताई. साथ ही अखिल भारतीय बलाई महासंघ के पदाधिकारी को भी इस बात की सूचना दी.

Advertisement

पुलिस ने दर्ज नहीं की रिपोर्ट 

जाति संगठन के लोग पीड़िता के साथ थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की. इसके बाद पीड़ित युवती खरगोन के एसपी धर्मवीर सिंह के पास पहुंची. एसपी के हस्तक्षेप के बाद बड़वाह थाने में आरोपी विक्रम सोलंकी के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है. 

'मुझे क्यों नहीं रखना चाहता?'

धोखे से टूट चुकी मनीषा ने एसपी को बताया, ''मेरे साथ धोखाधड़ी हुई है. झांसा देकर मेरे साथ शादी की गई. विक्रम मुझे क्यों नहीं रखना चाहता, आखिर मुझ में क्या कमी है? बड़वाह थाना प्रभारी के पास में पहुंची थी. लेकिन थाना इंचार्ज ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की. मैंने उनसे कहा साहब, मेरी क्या गलती है? क्या किसी से प्यार करना गलत है? सामने वाले ने मेरे से शादी की तो मुझे साथ रखना चाहिए था न....''

'...मैं सुरक्षित नहीं हूं'

फरियादी युवती ने कहा, ''विक्रम सिंह सोलंकी ने मेरे साथ ज्यादती की है. मैं खरगोन से जा तो रही हूं लेकिन मैं सुरक्षित नहीं हूं. मुझे जान से मारने की धमकी दी गई है. मुझे अगर कुछ होता है तो खरगोन पुलिस और बड़वाह पुलिस इसके लिए जिम्मेदार होगी. मेरे भाई को भी धमकी दी जा रही है. सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.''

Advertisement

श्री राजपूत करणी सेना का नेता है आरोपी 

खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर बड़वाह थाना इलाके का यह मामला है. बफलगांव निवासी विक्रम सोलंकी के खिलाफ धारा 376 सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है. बड़वाह थाना इंचार्ज प्रीतम सिंह ठाकुर ने बताया कि आरोपी श्री राजपूत करणी सेना का जिला अध्यक्ष है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में अब आगे कार्रवाई की जा रही है.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement