MP: चुनावी साल में कांग्रेस का हिंदुत्व कार्ड! कमलनाथ करवाएंगे धीरेंद्र शास्त्री की कथा

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ अपने गृह क्षेत्र छिंदवाड़ा में 5 से 7 अगस्त तक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा का आयोजन करवाने जा रहे हैं. पहले इस तरह के आयोजन भाजपा नेता कराते आ रहे हैं. लेकिन अब इस लिस्ट में कांग्रेस नेता का नाम भी जुड़ गया है.

Advertisement
कमलनाथ कराने जा रहे कथा का आयोजन कमलनाथ कराने जा रहे कथा का आयोजन

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 23 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST

मध्य प्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनावी साल में नेता लगातार कथावाचकों के बड़े-बड़े आयोजन करवा रहे हैं और अब इस लिस्ट में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम का कमलनाथ का नाम भी जुड़ गया है. कमलनाथ अपने गृह क्षेत्र छिंदवाड़ा में 5 से 7 अगस्त तक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा का आयोजन करवाने जा रहे हैं. 

Advertisement

छिंदवाड़ा के सिमरिया में इसके लिए करीब 25 एकड़ जमीन को किराये पर ले लिया गया है. आपको बता दें कि सिमरिया में ही कमलनाथ ने 108 फीट ऊंची हनुमान भगावन की मूर्ति बनवायीई है, जिसके साथ ही एक मंदिर भी बनवाया है. इसी मंदिर के पास रामकथा का आयोजन होगा. 

कथा को लेकर व्यवस्था चाक-चौबंद

छिंदवाड़ा की मारुति नंदन सेवा समिति के संयोजक आनंद बख्शी, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा की तैयारियों में लग गए हैं. अब जब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामकथा करवा रहे हैं तो इस बात का अंदेशा लगाया जा रहा है कि कांग्रेस के कई बड़े नेता इस आयोजन में पहुंचेंगे. सिमरिया हनुमान मंदिर के पास इस भव्य आयोजन के लिए किसानों से 25 एकड़ जमीन किराए पर ली गई है. यहां 3 बड़े वाटरप्रूफ डोम खड़े किए जाएंगे, जिसमें एक लाख से ज्यादा लोग एक बार में रामकथा को सुन सकेंगे. 

Advertisement

अब कांग्रेस भी करा रही कथा

अब तक बीजेपी से जुड़े नेता धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा करवा रहे थे, लेकिन यह पहली बार है जब कांग्रेस का कोई बड़ा नेता धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा का आयोजन करवा रहा हो. इससे पहले शिवराज के कैबिनेट मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत और हरदीप सिंह डंग धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा करवा चुके हैं. वैसे भी चुनावी साल में मध्य प्रदेश की सियासत में संतों के आयोजनों की बाढ़ सी आई हुई है. भोपाल में शिवराज के ही कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा करवा चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement