वर्दी शर्मसार! नशे में धुत्त पुलिसकर्मी ने घर में घुसा दिया सरकारी वाहन, सड़क पर करने लगा डांस

Harda Drunk Policeman Video: नर्मदापुरम जिले में पदस्थ एक पुलिसकर्मी ने शराब के नशे में न केवल शासकीय वाहन को दुर्घटनाग्रस्त कर दिया, बल्कि हादसे के बाद सड़क पर ही डांस करने लगा.

Advertisement
पुलिसकर्मी ने नशे में 'टल्ली' होकर चलाई सरकारी गाड़ी.(Photo:Screengrab) पुलिसकर्मी ने नशे में 'टल्ली' होकर चलाई सरकारी गाड़ी.(Photo:Screengrab)

लोमेश कुमार गौर

  • हरदा,
  • 29 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

MP News: हरदा जिले के टिमरनी से पुलिस की छवि को दागदार करने वाला एक शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां एक पुलिसकर्मी सरकारी वाहन दुर्घटनाग्रस्त कर दिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. उधर पुलिस ने मामले में संबंधित पुलिसकर्मी के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है.

नशे में धुत यह पुलिसकर्मी मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले में पदस्थ है. रविवार को उसने पुलिस का शासकीय वाहन हरदा जिले के टिमरनी में चलाते समय दुर्घटग्रस्त कर दिया है. शराब का नशा ज्यादा होने की वजह से न तो वह सही से खड़ा हो पा रहा और न ही वाहन चला पा रहा है. सड़क पर ही डांस करने लगता है.

Advertisement

इतना ही नहीं, नशे में उसे यह पता है कि अब वह सस्पेंड हो जाएगा, इसलिए वीडियो में वह कह रहा कि सस्पेंड हो जाएगा. स्थानीय लोगों ने 3 वीडियो बनाए, जिसमें वर्दी को दागदार करते हुए दिखाई दे रहा है.

टिमरनी पुलिस के अनुसार घटना छिदगांव बायपास रोड पर हुई. नर्मदपुरम पुलिस लाइन में पदस्थ पुलिसकर्मी चंदन सलाम हरदा से बैरिकेड्स स्टापर लेकर पुलिस वाहन से नर्मदापुरम जा रहा था. इसी दौरान बैरिकेड्स से भरा पुलिस वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने एक घर की बाउंड्री में जा घुसा. हालांकि, इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. देखें Video:- 

टिमरनी थाना के प्रभारी मुकेश कुमार गौड़ ने aajtak से मोबाइल पर कहा, नर्मदापुरम पुलिस लाइन में पदस्थ पुलिसकर्मी नशे की हालत में वाहन चला रहा था. उसी दौरान हादसा हो गया. घटना के बाद एक फरियादी की शिकायत पर आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ बी एन एस की धारा 281 (लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने) के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement

इसके साथ ही आरोपी पुलिसकर्मी का मेडिकल परीक्षण भी करा दिया गया. घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया है. अधिकारियों को भी इस घटना और वायरल वीडियो की सूचना दे दी गई है. पुलिस ने वाहन को भी जब्त कर लिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement