'वो किसी और की होने जा रही थी...', निशा की सगाई से नाराज समीर बना हैवान, पहले रेता गला, फिर चेहरे पर पत्थर पटका

Gwalior Nisha Murder Case: ग्वालियर के गिरवाई इलाके में हुई दिल दहला देने वाली हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. ढाई साल के प्रेम प्रसंग का अंत इतना खौफनाक होगा, इसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी.

Advertisement
समीर ने सगाई से नाराज होकर की निशा की हत्या.(Photo:ITG) समीर ने सगाई से नाराज होकर की निशा की हत्या.(Photo:ITG)

हेमंत शर्मा

  • ग्वालियर,
  • 23 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में निशा नामक युवती की 'अंधे कत्ल' की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. हत्यारा कोई और नहीं, बल्कि उसका प्रेमी समीर कुशवाह निकला. सगाई तय होने और बातचीत बंद करने से नाराज समीर ने बेहद क्रूरता से निशा को मौत के घाट उतार दिया.

यह पूरा घटनाक्रम शहर के गिरवाई इलाके का है. यहां की रहने वाली निशा नाम की युवती की बीते मंगलवार को घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी. मृतका के गले पर हंसिए से वार किया गया था और चेहरे पर पत्थर मारा गया था.

Advertisement

घर के अंदर ही निशा की खून से लथपथ लाश मिली थी. शुरुआत में यह पूरा मामला अंधे कत्ल का था. पुलिस ने इस पूरे मामले की पड़ताल शुरू की. मृतका के परिजनों ने समीर कुशवाह नाम के युवक पर अपना संदेह जाहिर किया. 

ढाई साल का प्यार और खौफनाक अंत

पुलिस ने जब जांच कि तो इस बात का मालूम हुआ कि मृतका के समीर कुशवाह के साथ प्रेम संबंध थे. पुलिस ने समीर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया. 

पुलिस ने मीडिया को बताया कि समीर के बीते ढाई साल से निशा के साथ प्रेम संबंध थे. इस दौरान निशा की एक बार सगाई हुई तो वह टूट गई थी. लेकिन 14 जनवरी को फिर से निशा की सगाई मुरैना में रहने वाले एक युवक के साथ हो गई थी. 

Advertisement

समीर कुशवाह को यह बात नागवार गुजरी. खास बात यह थी कि समीर ने निशा से बात करने की कोशिश की, लेकिन निशा उससे ठीक से बात नहीं कर रही थी. इसी बात पर समीर को गुस्सा आ गया था.

दरिंदगी की सारी हदें पार

मंगलवार को समीर ने मौका पाकर घर में मौजूद निशा के पास पहुंचकर उस से फिर से बात की, लेकिन निशा ने समीर को घर से जाने के लिए कह दिया. आवेश में आकर समीर ने हंसिए से निशा के गले पर वार कर दिया. 

निशा तड़प रही थी, लेकिन उसकी मौत नहीं हुई थी. जिसके बाद समीर ने पत्थर उठाकर निशा के चेहरे पर वार कर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद समीर वहां से भाग गया.

दिल दहला देने वाली इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी थी. हालांकि, पुलिस ने अब इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए आरोपी प्रेमी समीर कुशवाह को गिरफ्तार कर लिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement