मध्य प्रदेश के मुरैना में तीन बदमाशों ने हथियार के दम पर एक ज्वैलरी शॉप में लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने ज्वैलरी शॉप में घुसकर पिता-पुत्र को गोली मारने की धमकी दी और साढ़े छह लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. बाइक से आए बदमाशों ने बाजार से भागने के लिए कट्टे लहराए. लूट की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस घटना के बाद से कारोबारियों में डर का माहौल पैदा हो गया है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए बदमाशों की पहचान करने में जुटी है. बता दें, हफ्त में ज्वैलरी की दुकान से यह दूसरी सबसे बड़ी लूट है. बीती 31 जानकारी को एक अन्य सर्राफा कारोबारी से 2 करोड़ 75 लाख की लूट हुई थी. जिसके अपराधी अब तक नहीं पकड़े गए हैं.
Begusarai: दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में बड़ी लूट, लुटेरों ने लूटे 1 करोड़ के सोने, चांदी के गहने
हथियार के दम पर ज्वैलरी शॉप में लूट
पुलिस ने बताया कि सराफा बाजार, पंचायती धर्मशाला की दुकानों में जीवाजीगंज निवासी अतुल गुप्ता की ज्वैलरी शॉप है. सोमवार शाम करीब पौने सात बजे तीन बदमाश कट्टे लहराते दुकान में घुसे. उस समय दुकान पर कुछ ग्राहक बैठे हुए थे.
बदमाश साढ़े छह लाख रुपये लेकर हुए फरार
बदमाशों ने सराफा कारोबारी अतुल गुप्ता व उनके बेटे प्रद्युम्न उर्फ कान्हा को गोली मारने की धमकी दी. दो बदमाशों ने पिता-पुत्र की ओर कट्टा ताना हुआ था. तीसरा काउंटर का ड्रावर खोलकर उसमें रखे साढ़े छह लाख रुपये बैग में भरे और फरार हो गए. खौफ के कराण कोई भी इन्हें पकड़ने की हिम्मत नहीं जुटा सका. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, जल्द ही सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
दुष्यंत सिंह सिकरवार