MP के गुना जिले में कार डिवाइडर से टकराकर पलटी, 4 लोगों की मौत

पीड़ित गुना जिले के मावन में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद शिवपुरी जिले के रिजौदा गांव लौट रहे थे, तभी कार डिवाइडर से टकरा गई, क्योंकि चालक ने सड़क पर आवारा पशु से बचने की कोशिश की थी. 

Advertisement
(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)

aajtak.in

  • गुना ,
  • 01 मई 2025,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST

मध्य प्रदेश के गुना जिले में तेज रफ्तार कार के डिवाइडर से टकराकर पलट जाने से 4 लोगों की मौत हो गई और 3 गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.  

म्याना थाना प्रभारी गोपाल चौबे ने बताया कि पीड़ित गुना जिले के मावन में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद शिवपुरी जिले के रिजौदा गांव लौट रहे थे, तभी कार डिवाइडर से टकरा गई, क्योंकि चालक ने सड़क पर आवारा पशु से बचने की कोशिश की थी. 

Advertisement

उन्होंने बताया कि घटना भदौरा कस्बे के पास हुई. मृतकों की पहचान गोविंद रघुवंशी (28), सोनू रघुवंशी (35), वीरू कुशवाह (24) और हितेश बैरागी (24) के रूप में हुई है, जो सभी रिजौदा के निवासी हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से एक की हालत गंभीर है, जिसे इलाज के लिए भोपाल भेजा गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की आगे की जांच कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement