MP: कांग्रेस नेता हेमंत कटारे समेत परिवार के खिलाफ EOW ने दर्ज की FIR, ISBT प्रोजेक्ट में गड़बड़ी का आरोप

मध्य प्रदेश विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे और उनके परिवार पर EOW ने ISBT प्रोजेक्ट में जमीन आवंटन में गड़बड़ी के आरोप में FIR दर्ज की है. इसमें उनकी पत्नी, भाई और बहू भी शामिल हैं. EOW की जांच में बिना टेंडर के भूमि आवंटन और गलत तरीके से डायवर्जन करने के आरोप सामने आए हैं.

Advertisement
कांग्रेस नेता हेमंत कटारे कांग्रेस नेता हेमंत कटारे

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल ,
  • 12 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:49 PM IST

मध्य प्रदेश विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता हेमंत कटारे के खिलाफ आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने FIR दर्ज की है. यह मामला भोपाल में ISBT प्रोजेक्ट से जुड़ी भूमि आवंटन में गड़बड़ी से जुड़ा है. FIR में कटारे के अलावा उनकी पत्नी, भाई और बहू के नाम भी शामिल हैं.

EOW ने बताया कि उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग के जरिए शिकायत मिली थी कि भोपाल विकास प्राधिकरण (BDA) के अधिकारियों ने मिलीभगत कर मेसर्स हाई स्पीड मोटर्स को अवैध रूप से भूमि आवंटित की. इस कंपनी के साझेदारों में हेमंत कटारे, उनके भाई योगेश कटारे और अन्य लोग शामिल थे.

Advertisement

हेमंत कटारे के खिलाफ EOW ने एफआईआर दर्ज की

आरोप है कि बिना टेंडर के इस कंपनी को प्लॉट दिया गया और भूमि उपयोग को गलत तरीके से व्यावसायिक किया गया. जांच में पाया गया कि कटारे और उनके परिवार ने BDA अधिकारियों के साथ मिलकर इस अवैध सौदे को अंजाम दिया. इसके बाद EOW ने कटारे और अन्य पर भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी, 420, 468, 471 और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13(2) और 13(1)(डी) के तहत मामला दर्ज किया.

इस मामले में हेमंत कटारे ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे राजनीति से प्रेरित बताया. उन्होंने कहा कि EOW ने आज मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है. मैं मुख्यमंत्री को धन्यवाद देना चाहता हूं और पूछना चाहता हूं कि 2004 से अब तक वो क्या कर रहे थे? जब हम विपक्ष में होते हैं, तब भ्रष्टाचारी बन जाते हैं, लेकिन जब नहीं होते, तो कोई मामला नहीं दर्ज होता. 70 साल की विधवा मां के खिलाफ FIR करवाना कैसी राजनीति है.

Advertisement

ISBT प्रोजेक्ट से जुड़ी भूमि आवंटन में गड़बड़ी से जुड़ा मामला

साथ ही हेमंत कटारे ने कहा कि उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा है और वो इस लड़ाई को मजबूती से लड़ेंगे. अपने दिवंगत पिता सत्यदेव कटारे को याद करते हुए कहा कि वो अन्याय के खिलाफ लड़ते रहेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement