'मेरी तो छुट्टी है...नर्स से मरहम-पट्टी करवा लो...' डॉक्टर की बात सुनते ही भड़के लोग

राजगढ़ में स्कूली छात्र, छात्राओं से भरी टवेरा कार यात्री बस से टकरा गई. इस हादसे में एक छात्रा और ड्राइवर की मौत हो गई. सभी घायलों को बोडा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. लेकिन वहां पर इलाज की सही व्यवस्था ना होने पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. जब उन्होंने डॉक्टर को फोन किया तो उसने कहा कि मेरी तो छुट्टी हैं, नर्स से मरहम-पट्टी करवा लो.

Advertisement
स्कूली  बच्चों से भरी टवेरा यात्री बस से टकराई (फोटो-आजतक) स्कूली बच्चों से भरी टवेरा यात्री बस से टकराई (फोटो-आजतक)

पंकज शर्मा

  • राजगढ़ ,
  • 07 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:51 AM IST

मध्य प्रदेश के राजगढ़ में बच्चों से भरी एक टवेरा गाड़ी यात्री बस से टकरा गई. जिसमें एक स्कूली छात्रा समेत टवेरा के ड्राइवर की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक यह घटना रविवार शाम 5 बजे बोड़ा मार्ग पर हुई. टवेरा नरसिंहगढ़ से तलेन के पास गेहूंखेडी आ रही थी और यात्री बस बोडा से नरसिंहगढ़ की तरफ जा रही थी.

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस के जरिए घायलों को बोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. लेकिन वहां पर घायलों के इलाज की सही व्यवस्था ना होने पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. 

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसा इतना खतरनाक था कि यात्री बस और टवेरा कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इस घटना में टवेरा ड्राइवर मनीष वंशकार व एक छात्रा राजनंदनी उमठ की मौके पर ही मौत हो गई. थाना प्रभारी संदीप सिंह मीणा ने बताया कि टवेरा में 11 स्कूली बच्चे थे जिसमें 1 शिक्षक,  6 छात्रा एवं 5 छात्र घायल हुए.

इस घटना में 4 छात्रों को गंभीर चोटे आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए भोपाल एवं जिला चिकित्सालय राजगढ़ रेफर किया गया. सभी छात्र शासकीय मिडिल स्कूल गेंहूखेड़ी कलां के विधार्थी हैं. 

Advertisement

बोड़ा के रहने वाले चंदर रुहेला ने बताया कि हादसे के बाद जब घायलों को बोडा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया तो वहां पर इलाज की कोई खास व्यवस्था नहीं थी. जब उन्होंने डॉक्टर को फोन किया तो उन्होंने कहा कि रविवार है इसलिए वो छुट्टी पर हैं. नर्स से मरहम-पट्टी करवा लो.

फिर एक निजी क्लीनिक चालने वाले डॉक्टर शुभम जयसवाल को बुलाया और उन्होंने घायलों का इलाज किया. 3 बच्चों को भोपाल रेफर किया गया और कुछ स्थानीय अस्पताल में भर्ती हैं और दो को छुट्टी दे दी गई है. 

वहीं इस मामले पर पुलिस का कहना है कि घायलों का इलाज करवाया जा रहा है. इस हादसे की जांच की जा रही है. बस ड्राइवर का बयान दर्ज कर लिया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement