MP: पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे थामेंगे कांग्रेस का हाथ, दीपक ने कही ये बात

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे दीपक जोशी 6 मई को कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं. दीपक जोशी ने बताया कि वह जल्द ही भारतीय जनता पार्टी छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं. दीपक शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं. उन्होंने बताया कि कांग्रेस आलाकमान से उनकी बात हो चुकी है.

Advertisement
कांग्रेस नेता मुकेश नायक के साथ पूर्व मंत्री दीपक जोशी कांग्रेस नेता मुकेश नायक के साथ पूर्व मंत्री दीपक जोशी

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 01 मई 2023,
  • अपडेटेड 9:59 PM IST

पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे दीपक जोशी जल्द ही भारतीय जनता पार्टी छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं. 'आज तक' से बात करते हुए दीपक ने बताया कि वो 6 मई को भोपाल जाएंगे. संभवतः इसी दिन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सामने कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं. विधानसभा चुनाव से पहले यह भाजपा के लिए एक बड़ा झटका होगा.

दीपक ने बताया कि कांग्रेस आलाकमान से उनकी बात हो चुकी है. कोरोना की वजह से पत्नी का देहांत हो गया था, 5 मई को उनकी बरसी है. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने कांग्रेस नेता मुकेश नायक से भी मुलाकात की थी.

Advertisement

तीन बार विधायक रह चुके हैं दीपक जोशी

बता दें कि दीपक जोशी तीन बार विधायक रह चुके हैं. पहली बार वो साल 2003 में विधायक बने थे. इसके बाद 2008 और 2013 के विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने जीत हासिल की थी. इस दौरान वह शिवराज सरकार में मंत्री भी बने. मगर, 2018 के विधानसभा चुनाव में उन्हें कांग्रेस उम्मीदवार मनोज चौधरी से हार का सामना करना पड़ा.

2020 के बाद से असहज महसूस कर रहे थे दीपक

वहीं, मार्च 2020 में जब ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक विधायकों ने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामा था. उसी दौरान दीपक जोशी को चुनाव हराने वाले मनोज चौधरी भी कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए थे. बाद में विधानसभा उपचुनाव में भी मनोज चौधरी को जीत हासिल हुई और वह भाजपा विधायक बन गए.

Advertisement

ऐसे में इस सीट पर अपने भविष्य को लेकर दीपक जोशी 2020 के बाद से ही असहज महसूस कर रहे थे. बीच-बीच में सोशल मीडिया के जरिए उनका दर्द भी सामने आया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement