Youtuber और इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर भूपेंद्र जोगी पर जानलेवा हमला, नकाबपोश बदमाशों ने किया वार, 40 टांके लगे

Bhopal News: हमले में कपड़ा व्यापारी और यूट्यूबर भूपेंद्र जोगी बुरी तरह घायल हो गए. यह देख कुछ राहगीर  घायल जोगी को अस्पताल ले गए. इलाज के दौरान भूपेंद्र जोगी की पीठ पर और हाथ पर 40 टांके आए हैं. 

Advertisement
 जानलेवा हमले में घायल फेमस यूट्यूबर भूपेंद्र जोगी अस्पताल में भर्ती. जानलेवा हमले में घायल फेमस यूट्यूबर भूपेंद्र जोगी अस्पताल में भर्ती.

aajtak.in

  • भोपाल ,
  • 08 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

फेमस यूट्यूबर और इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर भूपेंद्र जोगी पर जानलेवा हमला हुआ है. दो नकाबपोश बदमाशों ने एक वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. 

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का यह मामला है. शहर के न्यू मार्केट इलाके में यूट्यूबर भूपेंद्र जोगी रेडीमेड कपड़ों की दुकान चलाने हैं. बीते मंगलवार को रात करीब 9:30 बजे वह से घर लौट रहे थे, तभी रोशनपुरा के पास 2 नकाबपोश युवकों ने धारदार हथियार से उन पर जानलेवा हमला बोल दिया.

Advertisement

हमले में कपड़ा व्यापारी और यूट्यूबर भूपेंद्र जोगी बुरी तरह घायल हो गए. यह देख कुछ राहगीर  घायल जोगी को अस्पताल ले गए. इलाज के दौरान भूपेंद्र जोगी की पीठ पर और हाथ पर 40 टांके आए हैं. 

अरेरा हिल्स थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 307 के तहत अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज किया गया है. लेकिन अभी तक अपराधियों का कोई सुराग नहीं है. हालांकि, भीड़भाड़ वाले इलाके में आचार संहिता के दौरान हुई इस वारदात ने शहर की कानून की व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिए हैं. 

पेशे से व्यापारी और हाल ही में इंस्टाग्राम पर फेमस हुए भूपेंद्र जोगी का दावा है कि उनको दो बार मारने की कोशिश की गई है. Video:- 

दूसरी बार बचाव करने के चलते हाथ पर भी गंभीर चोट आई है. परिजनों ने दावा किया है कि भूपेंद्र की किसी से कोई दुश्मनी नहीं है और न ही कोई विवाद है.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement