MP: दमोह में शर्मनाक नजारा, शव वाहन न मिलने पर कचरा ढोने वाली ट्रॉली में ले जाया गया शव

दमोह जिले के हटा नगर में शव वाहन न मिलने पर पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव कचरा ढोने वाली ट्रॉली में घर पहुंचाया गया. यह दृश्य देखकर लोग सिस्टम पर सवाल उठा रहे हैं. अस्पताल प्रशासन और नगर पालिका के पास शव वाहन न होने से परिजन मजबूर हुए. जिला प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं.

Advertisement
कूड़ा ढोने वाली ट्रॉली में ले जाया गया शव (Photo: Screengrab) कूड़ा ढोने वाली ट्रॉली में ले जाया गया शव (Photo: Screengrab)

शांतनु भारत

  • दमोह,
  • 19 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST

दमोह जिले के हटा नगर से मानवता को झकझोर देने वाली तस्वीर सामने आई है. यहां एक हत्या के मामले में पोस्टमार्टम के बाद शव को घर ले जाने के लिए शव वाहन उपलब्ध नहीं था. मजबूरी में नगर पालिका परिषद हटा ने कचरा ढोने वाली ट्रॉली गाड़ी शव ले जाने के लिए उपलब्ध कराई. यही गाड़ी, जो रोज कचरा उठाने और अन्य कामों में इस्तेमाल होती है, उसमें मृतक का शव रखकर परिजनों को घर ले जाना पड़ा.

Advertisement

इस घटना को देखकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है और वो अस्पताल प्रशासन और नगर पालिका पर सवाल उठा रहे हैं. लोगों का कहना है कि शव वाहन न होने से परिवार को अमानवीय स्थिति का सामना करना पड़ा. यह घटना सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बनी हुई है.

कूड़ा उठाने वाले वाहन से ले जाया गया शव

जानकारी के मुताबिक दमोह जिला अस्पताल में दो शव वाहन मौजूद हैं, लेकिन ये वाहन केवल जिला अस्पताल में मौत होने पर ही परिजनों को दिए जाते हैं. उप जिलों और छोटे नगरों में शव वाहन की कोई सुविधा नहीं है. हटा नगर में शव वाहन की सुविधा न होने से अक्सर परिजनों को निजी साधन का सहारा लेना पड़ता है.

अस्पताल में नहीं मिला शव उठाने वाला वाहन

इस मामले ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. लोगों का कहना है कि छोटे नगरों और ग्रामीण इलाकों में भी शव वाहन की व्यवस्था होनी चाहिए ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों. फिलहाल प्रशासन ने इस पर कोई बयान नहीं दिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement