MP News: सतना जिले में कांग्रेस की रैगांव विधायक कल्पना वर्मा और उनकी सहायिका प्रतिमा पांडेय से सरेआम बदसलूकी करने पर उनकी ही पार्टी के नेता मनोज बागरी के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. सिविल लाइन थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 341, 294 और 354 के तहत अपराध दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. एफआईआर विधायक की सहायिका प्रतिमा पांडेय की लिखित शिकायत पर की गई है.
विधायक कल्पना वर्मा ने बताया कि शाम साढ़े 5 बजे के करीब वह सिविल लाइन थाना अंतर्गत हाटी सर्किल में मेल-मिलाप कार्यक्रम के तहत पार्टी के एक कार्यकर्ता के घर जा रही थीं. इसी बीच शाम साढ़े 5 बजे मनोज बागरी भी पहुंच गए.
विधायक के आरोप के मुताबिक, मनोज और उनके समर्थकों ने शराब पी रखी थी. समर्थकों ने गाड़ी रोक ली और विरोध में नारेबाजी करने लगे. विधायक बात करने के लिए गाड़ी से उतरीं तो उनसे बदसलूकी की गई. आरोप है कि बीच-बचाव में प्रतिमा पांडेय सामने आईं तो उन्हें भी धक्का देने की कोशिश की गई.
विधायक कल्पना वर्मा ने कहा, ''हाटी सर्किल में मेल-मिलाप कार्यक्रम के तहत पार्टी के एक कार्यकर्ता के घर जा रही थीं. इसी बीच मनोज बागरी आ गए. वो नशे में थे. उनके साथ उनके समर्थकों ने भी शराब पी रखी थी. मनोज ने गाड़ी का रास्ता रोक लिया. मैं उतरी तो उन्होंने मेरे साथ बदसलूकी की और हाथ पकड़ने का प्रयास किया. इतना ही नहीं, मेरी सहायिका प्रतिमा पांडेय के साथ भी धक्का मुक्की की गई. इसकी शिकायत के लिए सिविल लाइंस थाना आए हैं''.
सिविल लाइंस थाना के टीआई योगेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि विधायक अपने कार्यकर्ताओं के साथ थाना आईं. उनकी दी गई शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है.
BJP ने कांग्रेस को घेरा
उधर, प्रदेश के सत्तारूढ़ दल बीजेपी ने इस लड़ाई को लेकर कांग्रेस को घेर लिया है. बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने 'X' पर एक बयान जारी किया है. अग्रवाल ने लिखा, ''ये हैं कांग्रेस की विधायक कल्पना वर्मा जिनको कांग्रेस नेता मनोज बागरी बबलू द्वारा की गई अभद्रता, गुंडागर्दी से परेशान होकर FIR कराने थाने जाने पड़ा.. धिक्कार है ऐसे कांग्रेसी नेताओं पर जो महिलाओं का अपमान करते हैं, अभद्रता करते हैं और शर्म के मारे चुल्लू भर पानी में डूब जाना चाहिए उन कांग्रेसी नेताओं को जो महिला हितैषी बनने का पाखंड करते हैं.
इस घटना पर मौन साधकर कन्नी काटने से कुछ नहीं होगा कमलनाथ जी, आप बताएं कि महिला के साथ अभद्रता, गुंडागर्दी करने वाले इस कांग्रेसी नेता के खिलाफ़ कांग्रेस पार्टी क्या एक्शन लेगी?
खैर, कांग्रेसियों से कार्रवाई की उम्मीद ही करना बेमानी है क्योंकि इनके नेता कमलनाथ जी महिला को 'आइटम' और दिग्विजय सिंह जी 'टंचमाल' कहकर अपनी कुत्सित मानसिकता का परिचय दे ही चुके हैं. वैसे अब देखना होगा कि प्रियंका गांधी का 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' वाला नारा, महिला से गुंडागर्दी करने वाले इस कांग्रेसी नेता के खिलाफ कब बुलंद होगा!''
योगितारा दूसरे