क्रिकेटर क्रांति गौड़ के पिता की 13 साल बाद बहाल हुई नौकरी, CM ने निभाया वादा

MP Women Cricketer Kranti Gaur News: क्रांति गौड़ के पिता मुन्ना सिंह मध्य प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल थे. साल 2012 में चुनावी ड्यूटी के दौरान कथित लापरवाही के आरोप में उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था. अब 13 साल बाद उनका वनवास खत्म हो गया है.

Advertisement
CM मोहन यादव ने सम्मान समारोह में दिया था भरोसा.(Photo:ITG) CM मोहन यादव ने सम्मान समारोह में दिया था भरोसा.(Photo:ITG)

aajtak.in

  • भोपाल/छतरपुर,
  • 06 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए मध्य प्रदेश की गौरव और इंटरनेशनल महिला क्रिकेटर क्रांति गौड़ से किया वादा पूरा कर दिया है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर क्रांति के पिता मुन्ना सिंह की नौकरी बहाल कर दी गई है. इस फैसले के बाद क्रिकेटर क्रांति गौड़ का अपने पिता को वर्दी में देखने का सपना सच हो गया है.

Advertisement

हाल ही में महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की ऐतिहासिक जीत के बाद आयोजित सम्मान समारोह के दौरान सीएम मोहन यादव ने खिलाड़ियों से संवाद किया था. इसी दौरान क्रांति गौड़ ने अपने पिता की लंबित विभागीय जांच और निलंबन का मुद्दा उठाया था. उन्होंने उसी समय आश्वासन दिया था कि वे इस मामले का न्यायोचित समाधान निकालेंगे. 

पुलिस मुख्यालय ने 5 जनवरी 2026 को मुन्ना सिंह को दोबारा सेवा में बहाल कर दिया गया है. मुन्ना सिंह मध्यप्रदेश पुलिस में कांस्टेबल थे. साल 2012 में चुनावी ड्यूटी के दौरान कथित लापरवाही के कारण निलंबित कर दिए गए थे. बीते 13 साल से लंबित यह मामला अब मुख्यमंत्री की पहल से सकारात्मक समाधान तक पहुंचा है.

क्रांति गौड़ का सपना हुआ साकार

सरकार के इस फैसले से गौड़ परिवार को न केवल आर्थिक और सामाजिक संबल मिला है, बल्कि क्रांति गौड़ का वह सपना भी साकार हुआ है, जिसमें वे अपने पिता को सम्मानपूर्वक पुलिस वर्दी में सेवानिवृत्त होते देखना चाहती थीं.

Advertisement

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement