सिनेमा हॉल के बाहर गदर! फिल्म Gadar-2 के टिकट को लेकर भिड़े दो गुट, जमकर चले लाठी और डंडे

Gadar 2 Film: एमपी के गुना में फिल्म का टिकट लेने की होड़ युवकों के दो गुट आपस में भिड़ गए. बात इतनी बढ़ी कि दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले. मारपीट की इस घटना से आसपास के इलाके में दहशत फैल गई. कई लोगों ने तो अपनी दुकान के शटर गिरा दिए. 

Advertisement
एमपी: Gadar 2 फिल्म देखने आए दो गुट आपस में भिड़े एमपी: Gadar 2 फिल्म देखने आए दो गुट आपस में भिड़े

विकास दीक्षित

  • भोपाल ,
  • 14 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST

सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की 'Gadar 2' फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है. फिल्म को देखने के लिए थियेटर्स पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है. रविवार तक अधिकांश शो हाउसफुल गए. इस बीच एमपी के गुना में फिल्म का टिकट लेने की होड़ युवकों के दो गुट आपस में भिड़ गए. बात इतनी बढ़ी कि दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले. मारपीट की इस घटना से आसपास के इलाके में दहशत फैल गई. कई लोगों ने तो अपनी दुकान के शटर गिरा दिए. 

Advertisement

मामला गुना के शहर कोतवाली क्षेत्र का है. जहां गदर-2 देखने के लिए एक सिनेमा हॉल में भारी भीड़ उमड़ी थी. इसी बीच टिकट खरीदने को लेकर दो गुटों में कहासुनी हो गई. देखते ही देखते ये कहासुनी मारपीट में बदल गई. दोनों तरफ के लोगों ने लाठी, डंडे और लोहे के रॉड निकाल ली और एक दूसरे पर बरसाने लगे. 

मारपीट करते लोग (फोटो- सोशल मीडिया)

बवाल इतना ज्यादा बढ़ गया कि लोगों ने अपनी दुकानों के शटर गिरा दिए. इस दौरान दो युवकों के साथ बुरी तरह से मारपीट की गई. उनको अधमरा कर सड़क किनारे फेंक दिया गया. मारपीट की इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कुछ युवक लड़ाई करते नजर आ रहे हैं. 

काफी देर तक सड़क पर हंगामा चलता रहा. बाद में एक दूसरे से मारपीट करने के दोनों पक्ष वहां से चले गए. मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने लड़ाई का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. 

Advertisement

हालांकि, इस मामले में दोनों पक्षों में से किसी ने भी थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई. पुलिस ने बताया कि मारपीट का वीडियो सामने आया है, शिकायत मिलने पर एक्शन लिया जाएगा. फिलहाल, पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि किन-किन लोगों के बीच झगड़ा हुआ था.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement