बिना नंबर की बाइक से जा रहे भाजपा पार्षद को पुलिस ने रोका, फिर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा 

सागर में बुधवार को दीनदयाल चौराहे के पास एलिवेटेड कॉरिडोर के मोड़ पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी वाहन चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान कॉरिडोर की तरफ से आ रही बगैर नंबर की बाइक को पुलिस ने रोका. इसके बाद गाड़ी के कागज दिखाने के लिए कहा, जो नहीं दिखा पाए. इसी बात को लेकर पुलिस और जनप्रतिनिधियों के बीच जमकर बहस हुई. 

Advertisement
पुलिस और बीजेपी पार्षद के बीच झड़प. पुलिस और बीजेपी पार्षद के बीच झड़प.

हिमांशु पुरोहित

  • सागर ,
  • 15 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:09 PM IST

मध्य प्रदेश के सागर में वाहन चेकिंग के दौरान बाइक रोकने पर पुलिस और भाजपा पार्षद के बीच बहस हो गई. इस वजह से करीब आधा घंटे तक सड़क पर ड्रामा चलता रहा. इस घटना को वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. देखते ही देखते कई वीडियो वायरल हुए. इसमें दोनों पक्षों को एक-दूसरे पर गलत बातचीत करने के आरोप लगाते देखा जा सकता है. 

Advertisement

बता दें कि बुधवार को दीनदयाल चौराहे के पास एलिवेटेड कॉरिडोर के मोड़ पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी वाहन चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान कॉरिडोर की तरफ से आ रही बगैर नंबर की बाइक को पुलिस ने रोका. इसके बाद गाड़ी के कागज दिखाने के लिए कहा, जो नहीं दिखा पाए. इसी बात को लेकर पुलिस और जनप्रतिनिधियों के बीच जमकर बहस हुई. 

यह भी पढ़ें: बिना हेलमेट पकड़ा तो ट्रैफिक पुलिस से भिड़ गया युवक, "बिना हेलमेट पकड़ा तो ट्रैफिक पुलिस से भिड़ गया युवक, दांतों से चबा डाली उंगली, VIDEO

ट्रैफिक एएसआई रामकृष्ण मिश्रा ने कहा कि वाहन में नंबर नहीं होने पर उन लोगों से कागज दिखाने के लिए कहा था. इस पर वो हंगामा करने लगे. कागज न होने पर जब उनसे चालान जमा करने के लिए कहा तो गलत व्यवहार करने लगे. राजनीतिक दबाव बनाने की कोशिश की.

Advertisement

एमआइसी सदस्य पार्षद धर्मेंद्र खटीक एक अन्य पार्षद पति विशाल खटीक के साथ थे. धर्मेंद्र ने कहा कि वो तिली अस्पताल में भर्ती रिश्तेदार को ब्लड देने के लिए जा रहे थे. मगर, पुलिस ने उनकी बाइक रोक ली. पुलिसकर्मी कागज मांगने लगे. उनको स्थिति बताई और कागज घर पर होने की बात कही. ये भी बताया कि हम लोग पार्षद हैं लेकिन पुलिसकर्मी ने अभद्रता की.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement