'RSS न होता तो इतने हिंदू भी न बचते', छतरपुर में मंच से धीरेंद्र शास्त्री का बयान, हिंदुओं से क्षेत्रवाद और भाषावाद छोड़ने की अपील

Dhirendra Shastri RSS Praise: छतरपुर के बड़ा मलहरा में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने RSS की सराहना करते हुए कहा कि संघ के कारण ही भारत में हिंदू सुरक्षित हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि हिंदू जातियों में बटे रहे, तो भारत के हालात भी बांग्लादेश जैसे हो सकते हैं.

Advertisement
संघ के शताब्दी वर्ष पर धीरेंद्र शास्त्री ने बांधे तारीफों के पुल.(Photo:ITG) संघ के शताब्दी वर्ष पर धीरेंद्र शास्त्री ने बांधे तारीफों के पुल.(Photo:ITG)

लोकेश चौरसिया

  • छतरपुर,
  • 15 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST

बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक बार फिर अपने अंदाज में हिंदू समाज को एकजुट होने का संदेश दिया. उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी वर्ष के अवसर पर संघ के कार्यों की तारीफ में कसीदे गढ़े और देश में हिंदुओं की मौजूदा स्थिति का श्रेय संघ की कार्यप्रणाली को दिया.
 
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भरे मंच से आरएसएस की तारीफ करते हुए कहा, ''भारत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अगर न होता तो इतना भी हिंदू न बचा होता. डॉक्टर हेडगेवार की परंपरा ने अभूतपूर्व कार्य किया. गांव-गांव, गली-गली में समस्त हिंदू समाज को एकजुट करने का कार्य किया.'' 

Advertisement

यह बात बागेश्वर महाराज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने गृह जिले छतरपुर के बड़ा मलहरा के हिंदू एकता वाले मंच से कही. बागेश्वर बाबा ने इस बात पर गर्व जताया कि आज भारत RSS का शताब्दी वर्ष मना रहा है. उन्होंने कहा कि 100 वर्षों की यह तपस्या ही है जो आज हिंदू समाज को संगठित होने का साहस दे रही है.

इतना ही नहीं, शास्त्री ने जोर देकर कहा कि जिसके पास ताकत है, समझ लेना उसके पास एकता है. एकता के बिना अस्तित्व संभव नहीं है. 

धीरेंद्र शास्त्री ने देश के मौजूदा हालातों पर चिंता जताते हुए एक कड़ी चेतावनी भी दी. न्होंने कहा कि यदि हिंदू समाज जातियों, भाषावाद और क्षेत्रवाद में बटा रहा, तो वह दिन दूर नहीं जब भारत में भी वही हालात होंगे जो वर्तमान में बांग्लादेश में दिख रहे हैं. 

Advertisement

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि एकता नहीं रही, तो ऐसी परिस्थितियां केवल सीमा पार ही नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश और हमारे छतरपुर जिले तक भी पहुंच सकती हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement