दूल्हा-दुल्हन की कार में लगी भीषण आग, सात लोगों ने कूदकर बचाई जान

मध्य प्रदेश के खरगोैन में दूल्हा-दुल्हन की जान बाल-बाल बच गई. दरअसल जिस कार में वो सफर कर रहे थे अचानक उसमें आग लग गई जिसके बाद सात लोगों ने कूद कर अपनी जान बचाई. इसमें एक नया जोड़ा भी शामिल है. ये लोग शादी के बाद घर लौट रहे थे जिस दौरान हाइवे पर ये हादसा हुआ.

Advertisement
कार में अचानक लगी आग, जलकर हुई खाक कार में अचानक लगी आग, जलकर हुई खाक

उमेश रेवलिया

  • खरगोन,
  • 01 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST

मध्य प्रदेश के खरगौन में रविवार रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. दरअसल एक शादी समारोह से लौट रही कार में अचानक आग लग गई जिसके बाद उसमें सवार दूल्हा-दुल्हन सहित सात लोगों ने कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई. यह घटना जैतापुर थाना क्षेत्र के गोपालपुरा गांव के पास खंडवा-वडोदरा नेशनल हाईवे पर हुई.

रिपोर्ट के मुताबिक प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना रात लगभग 12 बजे की है, जब एक अर्टिगा कार में अचानक टायर फटने के बाद आग लग गई. कार में सवार लोग अक्षय तृतीया के अवसर पर संपन्न हुई शादी के बाद लोनारा गांव से बमनाला गांव लौट रहे थे. कार जैसे ही गोपालपुरा के पास पहुंची, तेज धमाके के साथ टायर फट गया और फिर कुछ ही क्षणों में कार से धुआं उठने लगा.

Advertisement

दूल्हा-दुल्हन समेत अन्य यात्रियों ने स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए तुरंत कार सड़क किनारे रोकी और सभी ने फुर्ती से बाहर कूदकर जान बचाई. कुछ ही मिनटों में कार में आग भीषण रूप ले चुकी थी. लपटें इतनी भयानक थीं कि उन्हें कई किलोमीटर दूर से भी देखा जा सकता था. नेशनल हाईवे पर आवाजाही कर रहे कई वाहन चालकों ने विस्फोट के डर से दो किलोमीटर पहले ही अपने वाहन रोक दिए.

स्थानीय लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी. हादसे के समय हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए. जैतापुर थाना पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement