MP News: इंदौर क्राइम ब्रांच ने विदेशी ड्रग सप्लायर के साथ ही राजस्थान के रहने वाले एक तस्कर को अरेस्ट किया है. दोनों आरोपियों को राजस्थान के अजमेर से पकड़ा गया है. पुलिस ने नाइजीरिया के रहने वाले एंथोनी और राजस्थान के पीरचंद बचौली के पास से 28 ग्राम MD ड्रग बरामद किया है. नाइजीरियन के खिलाफ दिल्ली में हत्या और अपहरण के मामले दर्ज हैं. वह इंदौर में अयान नाम के आरोपी को ड्रग्स सप्लाई करता था.
जानकारी के अनुसार, पुलिस अब तक चार आरोपियों के पास से 116 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद कर चुकी है. ड्रग स्पलाई के आरोपी ने भारत में साल 2021 में अफ्रीकन फूड सप्लाई करने के नाम पर बिजनेस वीजा लिया था. इसके बाद उसने यहां राजस्थान से जाल बिछाकर मादक पदार्थ की तस्करी करना शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ें: पंजाब में SI ने पैरासिटामॉल को ड्रग्स बताकर युवक को कराई जेल, 75 दिन बाद HC से मिली राहत
इंदौर क्राइम ब्रांच के अनुसार, आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार कर 28 ग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया है. पिछले दिनों क्राइम ब्रांच ने इंदौर के रहने वाले अमीर गोरी और अयान खान नाम के दो युवकों के पास से 81 ग्राम मादक पदार्थ बरामद किया था. पूछताछ में पता चला कि ये ड्रग राजस्थान से एंथोनी उर्फ मामा के पास से लाया गया था.
इसके बाद राजस्थान में पुलिस कई दिनों तक नाइजीरियन की तलाश में जुटी रही. अंत में पुलिस ने राजस्थान के बायपास से नाइजीरियन को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास 28 ग्राम ड्रग्स मिला है. वहीं उसके एक अन्य साथी पीरचंद उर्फ बाला को भी पकड़ा गया है. नाइजीरियन पर पूर्व में भी दो मामले दिल्ली में दर्ज हैं.
इससे पहले भी राजस्थान से मादक पदार्थ की सप्लाई के मामले सामने आ चुके हैं. अजमेर से भी आरोपी पकड़े जा चुके हैं. डीसीपी इंदौर राजेश त्रिपाठी ने बताया कि एक अरोपी राजस्थान का और एक नाइजीरिया का रहने वाला है. दोनों को गिरफ्तार किया है, इनसे ड्रग्स बरामद हुआ है. पूछताछ चल रही है.
धर्मेंद्र कुमार शर्मा