Bhopal में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को कुचला, मौके पर मौत

भोपाल के सूखी सेवनिया थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को कुचल दिया. हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैद हुई है. पुलिस ने ट्रक की पहचान शुरू कर दी है. यह हादसा ट्रकों की लापरवाही से हो रहे हादसों की गंभीरता को उजागर करता है.

Advertisement
 तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को कुचला तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को कुचला

अमृतांशी जोशी

  • भोपाल,
  • 29 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 6:08 PM IST

भोपाल में सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की जान चली गई. यह हादसा सूखी सेवनिया थाना क्षेत्र के हाइवे पर हुआ, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को टक्कर मार दी. मृतका की पहचान रश्मि अहिरवार के रूप में हुई है. वह बाजार से सामान लेकर अपने घर लौट रही थीं.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रश्मि अपनी स्कूटी से सावधानीपूर्वक चल रही थीं. तभी पीछे से आ रहे एक तेज ट्रक ने उन्हें ओवरटेक करने की कोशिश की. इस दौरान ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मारी और कुछ दूरी तक घसीटता हुआ ले गया. हादसे में रश्मि को गंभीर चोटें आईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवती की मौत

घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया. हादसा इतना भयावह था कि महिला के शरीर के अंग बिखर गए. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है. पुलिस ने फुटेज अपने कब्जे में लेकर ट्रक की पहचान और चालक की तलाश शुरू कर दी है.

सूखी सेवनिया थाना प्रभारी रामबाबू चौधरी ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और अगले दिन परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ट्रक के नंबर के आधार पर उसके मालिक की जानकारी जुटा रही है. जल्द ही चालक को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

इससे एक माह पहले भी बैरसिया रोड पर ऐसा ही हादसा हुआ था जिसमें एक बच्ची की जान गई थी. लगातार हो रहे हादसे हाईवे पर ट्रकों की लापरवाही की तस्वीर साफ दिखा रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement