भोपाल VIP रोड स्टंट... स्प्लेंडर पर सवार 7 लड़कों को पुलिस ने दबोचा, थाने में लगवाई उठक-बैठक

Bhopal News: भोपाल के VIP रोड पर एक ही बाइक पर 7 लड़कों के सवार होने के मामले में तलैया पुलिस ने आदिल, सईद, समीर और 4 नाबालिगों को पकड़ लिया है. पुलिस ने बाइक जब्त कर आरोपियों से माफी मंगवाई है.

Advertisement
खौफनाक स्टंट का 'उठक-बैठक' वाला अंत.(Photo:Screengrab) खौफनाक स्टंट का 'उठक-बैठक' वाला अंत.(Photo:Screengrab)

धर्मेंद्र साहू

  • भोपाल,
  • 26 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 11:16 AM IST

MP News: राजधानी भोपाल के सबसे चर्चित वीआईपी रोड पर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले युवकों के खिलाफ तलैया थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से सभी आरोपियों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

थाना प्रभारी दीपक डहेरिया के निर्देशन में गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले. बाइक नंबर MP04 ZU 0612 (हीरो स्प्लेंडर प्लस) के आधार पर चालक आदिल, उसके साथी सईद, समीर और चार नाबालिगों को पकड़ा गया.

Advertisement

पुलिस ने पकड़े गए युवकों को थाने लाकर कानून का पाठ पढ़ाया. सोशल मीडिया पर आए एक वीडियो में ये युवक कान पकड़कर उठक-बैठक लगाते और भविष्य में ऐसी गलती न करने की कसम खाते नजर आ रहे हैं. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई स्प्लेंडर बाइक को जब्त कर लिया है.

पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ पहले केस दर्ज किया था, जिसके तहत अब आरोपियों पर तमाम धाराओं में कार्रवाई की गई है.  बता दें कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही 'आज तक' ने इस लापरवाही को प्रमुखता से उजागर किया था, जिसके बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आई और कार्रवाई की.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement