'मात्र उनकी एक आवाज में पूरा मोहल्ला इकट्ठा हो गया...', छात्रा ने जारी किया वीडियो, मदरसे के सामने पार्किंग पड़ी भारी

MP News: भोपाल के कल्पना नगर में पार्किंग को लेकर उपजा एक मामूली विवाद अब सांप्रदायिक तनाव और गंभीर आरोपों की शक्ल ले चुका है. एक छात्रा, पूर्णिमा दुबे ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर अपने और अपने दोस्तों के साथ हुई बेरहमी की आपबीती शेयर की है.

Advertisement
छात्रा पूर्णिमा दुबे ने वीडियो जारी कर लगाए गंभीर आरोप.(Photo:Screengrab) छात्रा पूर्णिमा दुबे ने वीडियो जारी कर लगाए गंभीर आरोप.(Photo:Screengrab)

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 19 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST

MP News: राजधानी भोपाल के कल्पना नगर में पूर्णिमा दुबे नाम की युवती ने आरोप लगाया है कि पार्किंग विवाद में उसके और उसके दोस्तों के साथ मुस्लिम युवकों ने मारपीट की. इस मामले को लेकर युवती ने खुद एक वीडियो भी शेयर किया.

युवती ने बताया कि उसके दोस्त ने मदरसे के पास गाड़ी पार्क करने की कोशिश की, जैसा कि अक्सर वो लोग करते हैं. लेकिन मदरसे के सामने ऑटो में बैठे कुछ युवकों ने पहले तो इस पर आपत्ति ली और फिर 1000 रुपये की मांग करने लगे. इस पर विवाद बढ़ गया.

Advertisement

युवती का आरोप है कि इस दौरान उन लोगों ने आवाज देकर मोहल्ले के और भी लोगों को बुला लिया. उनकी एक आवाज पर पूरा मोहल्ले के लोग आ गए. भीड़ में महिलाएं तक शामिल थीं. मुस्लिम समुदाय की भीड़ ने इकट्ठे होकर मारपीट शुरू कर दी.

आरोप है कि युवती के दोस्तों को रॉड, बेल्ट जैसी चीजों से मारा गया. जबकि बीच बचाव कर रही युवती को भी बुरी तरह पीटा गया.

यही नहीं, युवती का आरोप है कि इस दौरान लड़कों और उनके साथ आई महिलाओं ने उसके साथ भी मारपीट की और उसके बाल नोच लिए. पीड़िता ने आरोप लगाया कि इस दौरान किसी युवक ने कथित तौर पर 'कुर्बानी' का नारा भी लगाया. देखें VIDEO:- 

युवती और उसके दोस्तों ने पुलिस को कॉल किया, जिसके बाद पुलिस उन्हें मेडिकल के लिए ले गई और घायलों के मेडिकल में मारपीट की पुष्टि होने के बाद बीएनएस की धाराओं के तहत हमला करने वाले युवकों पर केस दर्ज किया गया है.

Advertisement

युवती का कहना है कि वो साल 2019 से घर से बाहर रहकर पढ़ाई कर रही है, लेकिन पहली बार उसको डर लग रहा है.

वहीं, मोहल्ले के मुस्लिम लोगों का कहना है कि पार्किंग विवाद था, जिस पर बात यहां तक पहुंच गई. लेकिन इसे हिंदू-मुस्लिम विवाद का रूप देना गलत है.

पुलिस ने आरोपियों को उठा लिया है. लेकिन किसी लड़की के साथ इस तरह का व्यवहार करना गलत है. हम उसकी निंदा करते हैं. पढ़ी लिखी लड़की है. उसके साथ अशिक्षित युवकों ने मारपीट की. यह गलत हुआ. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement