19 साल छोटी गर्लफ्रेंड से की थी Love मैरिज...पत्नी के देर से घर आने पर हुआ विवाद, पति ने फ्लैट में आग लगाकर खुद को फूंका

Crime News: 46 साल के प्रदीप नायर ने पहली पत्नी से तलाक के बाद पिछले साल वैलेंटाइन्स-डे पर खुद से 19 साल छोटी निहारिका से दूसरी शादी की थी. प्रदीप और निहारिका दोनों ही अलग अलग एनजीओ के लिए काम करते थे. दोनों के बीच काफी समय से अनबन चल रही थी.

Advertisement
 फ्लैट में आग लगाकर पति ने किया सुसाइड. फ्लैट में आग लगाकर पति ने किया सुसाइड.

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल ,
  • 26 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पत्नी के घर देर से आने पर विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने पहले तो पत्नी की पिटाई की और बाद में आग लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दमकलकर्मियों की मदद से आग को बुझवाया और अधजले शव को निकाला.  

यह मामला भोपाल के अवधपुरी इलाके का है. यहां नक्षत्र अपार्टमेंट में रहने वाले एक एनजीओ के स्टेट प्रोग्राम मैनेजर प्रदीप नायर (46) ने अपने फ्लैट में आग लगाकर सुसाइड कर लिया. प्रदीप ने एक साल पहले 14 फरवरी 2023 को ही दूसरी शादी की थी. दूसरी पत्नी का नाम निहारिका (27) है जो खुद एक एनजीओ से जुडी हुई हैं. 

Advertisement

अवधपुरी पुलिस के मुताबिक, प्रदीप नायर ने पहली पत्नी से तलाक के बाद पिछले साल वैलेंटाइन्स-डे पर खुद से 19 साल छोटी निहारिका से दूसरी शादी की थी. प्रदीप और निहारिका दोनों ही अलग अलग एनजीओ के लिए काम करते थे. 

प्रदीप जहां रायपुर में पोस्टेड थे, तो वहीं निहारिका भोपाल के एनजीओ से जुड़ी हुई थीं. शनिवार को प्रदीप भोपाल आए थे. उनकी पत्नी जब रात को घर देर से आई तो दोनों के बीच काफी विवाद हुआ और प्रदीप ने निहारिका की पिटाई कर दी. 

निहारिका जब पिटाई से बचने के लिए फ्लैट से भागी तो प्रदीप ने फ्लैट को अंदर से बंद कर खुद को आग लगा ली. पड़ोसियों ने जब फ्लैट से आग और धुएं को देखा तो पुलिस और फायरब्रिगेड को कॉल किया और आग बुझाई. 

Advertisement

प्रदीप का जला हुआ शव फ्लैट के एक कोने से बरामद हुआ. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सोमवार को परिजनों के आने पर शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. 

पुलिस ने पत्नी क बयान दर्ज कर लिए हैं और मेडिकल भी करवाया. रिपोर्ट  में निहारिका के साथ मारपीट की पुष्टि हुई है. पत्नी ने बताया कि एनजीओ के काम की वजह से वो घर देर से पहुंची थीं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement