बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने सोमवार को दतिया के प्रसिद्ध पीतांबरा पीठ पर मां बगलामुखी के दर्शन किए. छतरपुर से दिल्ली जाते समय वे कुछ समय के लिए दतिया रुके और पीठ परिसर में स्थित प्राचीन वनखंडेश्वर महादेव का अभिषेक भी किया.
पीतांबरा पीठ पर धीरेंद्र शास्त्री के आगमन के दौरान एक महिला पुलिस इंस्पेक्टर अपने मासूम बच्चे के साथ उनसे मिलने पहुंची. उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री से अपने बच्चे को आशीर्वाद देने का अनुरोध किया. शास्त्री ने न केवल बच्चे को आशीर्वाद दिया, बल्कि उसे गोद में लेकर दुलार भी किया.
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, "मैं जब भी यहां से गुजरता हूं, मां भगवती का आशीर्वाद जरूर लेता हूं. माता की मुझ पर विशेष कृपा है. मैंने मां पीतांबरा से प्रार्थना की है कि भारत हिंदू राष्ट्र बने और मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल) से हिंदुओं का पलायन रुके."
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, "अगर हिंदू एकजुट नहीं हुए, तो यहां भी बांग्लादेश जैसे हालात हो सकते हैं." बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर के इस दौरे और उनके बयान ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया. उनके समर्थक और श्रद्धालु पीतांबरा पीठ पर उनकी उपस्थिति से उत्साहित दिखे. (रिपोर्ट: अशोक शर्मा)
aajtak.in