'वो लगातार मेरा पीछा कर रहा था...', ट्रेनी IPS को ट्रेस करता था शख्स, हर आधे घंटे में भेज रहा था लोकेशन...हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Crime News: ग्वालियर ग्रामीण के बिजौली थाना इलाके में रेत खनन से जुड़ा कारोबार होता है. वहीं, ट्रेनी आईपीएस अनु बेनीवाल इसी थाने की प्रभारी हैं. उन्होंने हाल के दिनों में ही अवैध खनन से जुड़े दर्जनों वाहनों पर कार्रवाई की है. इससे थर्राए खनन माफिया ने डंपर मालिक आमिर खान को IPS अधिकारी की लोकेशन ट्रेस करने के लिए लगा दिया.

Advertisement
ट्रेनी IPS अनु बेनीवाल और लाल घेरे में आरोपी. ट्रेनी IPS अनु बेनीवाल और लाल घेरे में आरोपी.

नीरज चौधरी

  • ग्वालियर ,
  • 02 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST

MP News: ग्वालियर में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) की प्रशिक्षु महिला अधिकारी अनु बेनीवाल (IPS Anu Beniwal) की लोकेशन ट्रेस करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी करीब एक महीने से ट्रेनी आईपीएस के आने-जाने की जानकारी खनन माफिया के वॉट्सएप ग्रुप में शेयर कर रहा था. 

जिले के बिजौली थाने में प्रभारी के रूप में पदस्थ ट्रेनी आईपीएस अनु बेनीवाल ने aajtak.in को बताया, एक स्विफ्ट कार करीब 25 दिन से लगातार मुझे अपनी गाड़ी के आसपास दिखती थी. इसी बीच सोमवार रात रुटीन चेकिंग के लिए निकली तो थाने के बाहर वही कार फिर दिखी. संदेह होने पर मैंने थाने के एक पुलिस कॉन्स्टेबल को कार सवार से पास पहुंचाया. दोनों के बीच थोड़ी-बहुत बातचीत हुई कि कार सवार ने कॉन्स्टेबल का कॉलर पकड़ लिया. 

Advertisement

यह देख दूसरे पुलिसकर्मी दौड़े-दौड़े पहुंचे और कार सवार को पकड़कर थाने लाए. पूछताछ में आरोपी की पहचान मुरैना जिले के जौरा निवासी आमिर खान के रूप में हुई. आमिर खान वॉट्सएप पर 'लोकेशन' नाम से एक ग्रुप का एडमिन है और वह खनन से जुड़े माफिया को मुझ से जुड़ी हर एक लोकेशन भेजता था. यही नहीं, खनन कारोबार से जुड़े आरोपी के खुद के भी 9 डंपर हैं. 

प्रशिक्षु IPS महिला अधिकारी अनु बेनीवाल.

बिजौली थाने में अब आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 353 और 186 तक के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है. आगे पूछताछ में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके हिसाब से धाराएं बढ़ाई जाएंगी. 

खुद के 9 डंपर और माफिया के लिए काम 
ग्वालियर ग्रामीण के बिजौली थाना इलाके में रेत खनन से जुड़ा कारोबार होता है. वहीं, ट्रेनी आईपीएस अनु बेनीवाल इसी थाने की प्रभारी हैं. उन्होंने हाल के दिनों में ही अवैध खनन से जुड़े दर्जनों वाहनों पर कार्रवाई की है. इससे थर्राए खनन माफिया ने डंपर मालिक आमिर खान को सख्त मिजाज पुलिस अधिकारी की लोकेशन ट्रेस करने के लिए लगा दिया था ताकि समय रहते बचा जा सके. संभावना जताई जा रही है कि गिरफ्तार आरोपी कई बड़े खुलासे भी कर सकता है. 

Advertisement
लोकेशन ट्रेस करते पकड़ा गया आरोपी.

भिंड कांग्रेस जिला अध्यक्ष के दफ्तर में पकड़ा था जुआ
इससे पहले, ट्रेनी आईपीएस अनु बेनीवाल ने बिजौली थाना इलाके स्थित जेके ग्रुप एंड डेवलपर्स के दफ्तर में जुआ पकड़ा था. यह प्रॉपर्टी डीलिंग ऑफिस भिंड कांग्रेस जिलाध्यक्ष मान सिंह कुशवाहा का है. महिला आईपीएस की इस कार्रवाई से पूरे चंबल इलाके में हड़कंप मच गया था. सूत्रों ने बताया कि छापेमारी के दौरान राजनीतिक रसूखदार कंबल ओढ़कर भाग खड़े हुए थे, लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी से पकड़ उन्हें हवालात में बैठा दिया. इस दौरान पुलिस ने 15 जुआरियों को दबोचा था. मौके से 2 लाख 59 हजार 410 रुपए बरामद किए थे. आरोपियों के पकड़े जाने के बाद राजनीतिक जगत के दिग्गजों ने पुलिस पर दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन आईपीएस अधिकारी ने किसी की एक न सुनी और सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर दिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement