साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2025' के तीसरे और अंतिम दिन आयोजित सत्रों में से एक सत्र था-शम्स की जुबानी. जिसमें खासतौर पर आमंत्रित रहे- जाने-माने पत्रकार, सीनियर मैनेजिंग एडिटर और क्राइम तक के हेड शम्स ताहिर खान. इस दौरान वहां मौजूद दर्शकों को उन्होंने अपनी कौन सी चुनिंदा क्राइम कहानियां सुनाईं, जानने के लिए देखें इस पूरे सेशन का ये वीडियो.