साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2025' के तीसरे और अंतिम दिन आयोजित सत्रों में से एक सत्र था- आओ बदलें अपना जीवन.. मन, आत्मा और मोक्ष की बातें. जिसमें खासतौर पर आमंत्रित रहीं- साध्वी भगवती सरस्वती (आध्यात्मिक गुरु, बेस्ट सेलिंग लेखिका, स्टैनफोर्ड साइकोलॉजिस्ट, दिव्य शक्ति फाउंडेशन की अध्यक्ष और इंटरनेशनल डायरेक्टर, परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश). इस दौरान उनसे हुईं क्या कुछ दिलचस्प बातें, जानने के लिए देखें इस पूरे सेशन का ये वीडियो.