तीन दिन तक चलने वाले 'साहित्य आजतक 2025' के मंच पर पहले दिन खास तौर पर आमंत्रित थीं एक्ट्रेस और रिव्यूअर नमिता दुबे और साहित्य समीक्षक स्मृति नौटियाल. इस दौरान दोनों ने किताबों और आज के बदलते साहित्यिक परिदृश्य पर खुलकर अपने विचार रखे. क्या हुई इनसे दिलचस्प बातें, जानने के लिए देखें ये पूरा सेशन.