राजधानी दिल्ली में तीन दिन तक चलने वाले 'साहित्य आजतक 2025' के मंच पर पहले दिन खास तौर पर आमंत्रित रहीं शिक्षाविद् प्रो. कुमुद शर्मा, द्विभाषी कवि मनु दाश और नेशनल फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक अनंत विजय. सत्र 'भारत में भाषा के सवाल' में क्या हुई इनसे दिलचस्प बातें, जानने के लिए देखें ये पूरा सेशन.