साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2025' के तीसरे और अंतिम दिन मंच पर 'उर्दू अदब का नया शहंशाह…' सेशन में खासतौर पर आमंत्रित थे- आखिरी दावत, नेमतखाना और मौत की किताब के लेखक प्रो. खालिद जावेद. इस दौरान उनसे हुईं क्या कुछ दिलचस्प बातें, जानने के लिए देखें इस पूरे सेशन का ये वीडियो.