देश में बढ़ रहे साइबर फ्रॉड के मामले, कैसे करें बचाव? सतीश सिंह ने बताया

साइबर फ्रॉड के मामले बढ़ गए हैं. ऐसे में इससे बचाव के लिए क्या करना चाहिए? आर्थिक मामलों के जानकार लेखक सतीश सिंंह नेे इसे लेकर साहित्य आजतक के मंच पर विस्तार से बात की.

Advertisement
सतीश सिंह ने कहा- दबाव में न आएं (Photo: Screengrab) सतीश सिंह ने कहा- दबाव में न आएं (Photo: Screengrab)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:33 PM IST

दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में आजतक के सलाना लिटरेचर फेस्ट साहित्य आजतक के मंच पर शनिवार को वरिष्ठ पत्रकार और लेखक सतीश सिंह भी पहुंचे. आर्थिक मामलों पर कई पुस्तकें लिख चुके सतीश सिंह ने लेखन के सरोकार सेशन में वित्तीय साक्षरता से साइबर फ्रॉड तक, हर पहलू पर खुलकर बात की. सतीश सिंह ने कहा कि अर्थ की जरूरत जन्म से मृत्यु तक है. इसका प्रबंधन हमें नहीं आता तो जीवन कभी भी मुश्किल में पड़ सकता है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि इस साल आरबीआई की वित्तीय साक्षरता मुहिम की थीम है- महिलाओं की समृद्धि. ऑनलाइन फ्रॉड से बचाव की बात है, तो इसके लिए जानकारी जरूरी है. ऑनलाइन फ्रॉड में डिजिटल अरेस्ट के बाद भी नए रूप आ गए हैं. सतीश सिंह ने कहा कि आप किसी सरकारी वेबसाइट से भी कुछ बुक करते हैं, तो डेटा लीक हो जाता है. सावधान रहें, सचेत रहें और लालच ना करें.

उन्होंने साइबर फ्रॉड को लेकर कहा कि पुलिस भी इस पर लगाम लगाने के तरीकों से अनभिज्ञ है. यूपीआई से पैसे भेजते हैं, तब एक अंक के हेरफेर से भी पैसे दूसरे के पास चले जाते हैं. सतीश सिंह ने हर खाते के लिए अलग पासवर्ड, टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को जरूरी बताया और कहा कि फ्रॉड करने वाले बड़ी कंपनियों के नाम से मिलते-जुलते नाम से वेबसाइट बनाते हैं और लोग झांसे में आ जाते हैं. उन्होंने कहा कि सही-गलत साइट की पहचान भी जरूरी है.

Advertisement

सतीश सिंह ने शेयर मार्केट और क्रिप्टो करेंसी को लेकर एक सवाल पर कहा कि इन सबको समझने के लिए अर्थव्यवस्था की बुनियादी जानकारी होनी चाहिए. निफ्टी और सेंसेक्स, भारत में दो इंडेक्स हैं और इनमें दर्ज कंपनियों के प्रदर्शन के आधार पर ही निफ्टी-सेंसेक्स बढ़ते-घटते हैं. उन्होंने कहा कि हम शेयर मार्केट में पैसा लगा रहे हैं, तो अध्ययन करना चाहिए. सतीश सिंह ने कहा कि किसी के कहने से पैसा नहीं लगाना चाहिए. जरूरी है कि हमारी समझ हो और किसी के कहने पर पैसा न लगाएं, लालच न करें.

उन्होंने कहा कि सुकन्या समृद्धि जैसी योजनाओं में हम छोटी-छोटी बचत से बड़ी राशि बना सकते हैं. लेकिन शेयर मार्केट के साथ ऐसा नहीं है. शेयर मार्केट में भी आपको मेहनत करना चाहिए. सतीश सिंह ने कहा कि लाख-दो लाख लोग भी मेरे लेख पढ़कर कुछ बेहतर काम कर पा रहे हैं, तो मेरा जीवन और लेखन सफल रहा है. राजनीति को लेकर एक सवाल पर उन्होंने कहा कि आदर्शवादी राजनीति की कल्पना कुछ और साल तक नहीं कर पाएंगे. सत्ता में आने के लिए पार्टियां किसी भी हद तक जाने के लिए आतुर रहती हैं.

यह भी पढ़ें: 'शिबू सोरेन समाज सुधारने में फेल हुए, राजनीति में...', क्यों बोले धरमबीर सिन्हा

Advertisement

सतीश सिंह ने कहा कि अगर आप थोड़ा भी विकास कर सकते हैं या विकास का विजन है. 2005 में बिहार की जो स्थिति थी और जो आज है, उसमें जमीन आसमान का अंतर है. सतीश सिंह ने कहा कि तमाम विसंगतियों के बाद भी जरूरी है कि हम अपना विजन रखें और जो जरूरी चीजें हैं, उनका विकास कर सकें. उन्होंने कहा कि भारतीय कानून व्यवस्था में डिजिटल अरेस्ट का कोई प्रावधान नहीं है. डरें नहीं, दबाव में न आएं.

उन्होंने यह भी कहा कि हम कितना कमाते हैं, ये जरूरी नहीं है. जरूरी ये जानना है कि खर्च प्रबंधन कैसे करते हैं. हर साल पांच-छह त्योहार आते हैं. सेल में हम कई गैरजरूरी चीजें भी खरीद लेते हैं, जिसकी वजह से हमारा बजट बिगड़ जाता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement