पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट 'स्टैचू ऑफ यूनिटी' के पांच साल पूरे, अब तक कितने पर्यटक आए?

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की गुजरात स्थित प्रतिमा स्टैचू ऑफ यूनिटी का उद्घाटन आज से पांच साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. यह स्थल गुजरात के सबसे बड़े पर्यटन स्थलों में से एक बन गया है और अब तक करोड़ों पर्यटकों को आकर्षित कर चुका है.

Advertisement
स्टेचू ऑफ यूनिटी दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है (Photo- Statueofunity.in) स्टेचू ऑफ यूनिटी दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है (Photo- Statueofunity.in)

ब्रिजेश दोशी

  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 9:39 AM IST

प्रधानमंत्री बनने से पहले नरेंद्र मोदी ने भारत के लौह पुरुष सरदार पटेल की सबसे बड़ी प्रतिमा बनाने का सपना देखा था. गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए नरेंद्र मोदी ने साल 2013 में इसका शिलान्यास किया था और पीएम बनने के बाद साल 2018 में विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा के रूप में स्टैचू ऑफ यूनिटी को देश को समर्पित किया था. तकरीबन 2989 करोड़ में विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा बनकर तैयार हुई जहां पर अब तक 1.53 करोड़ पर्यटक आ चुके हैं. इस प्रतिमा के बाद स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए साथ ही गुजरात और देश के पर्यटकों को एक नया पर्यटन स्थल भी मिला.

Advertisement

कब कितने पर्यटक आए?

साल 2018 मे 4.53 लाख
साल 2019 मे 27.45 लाख
साल 2020 मे 12.81 लाख (Covid time)
साल 2021 मे 34.29 लाख
साल 2022 मे 41.32 लाख
साल 2023 मे 31.92 लाख

गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2010 में नर्मदा जिले के केवडीया मे स्टैचू ऑफ यूनिटी को बनाने की घोषणा की थी इसके बाद साल 2018 मे यह प्रतिमा देश को समर्पित की गई. स्टेचू ऑफ यूनिटी बनने के बाद एक के बाद एक 26 नए प्रोजेक्ट बनाए गए और केवडीया अब एकता नगर भी बन गया.

अभी कौन से प्रोजेक्ट शुरू हो चुके हैं?
विश्व वन
एकता नर्सरी
बटरफ्लाइ गार्डन
एकता ऑडिटोरियम
रिवर राफ्टिंग
केकट्स गार्डन
आरोग्य वन
जंगल सफारी
एकता क्रूज़ बोट
एकता मोल
चिल्ड्रन पार्क
इ बस सर्विस
नर्मदा आरती
SOU साउंड & लाइट शो

Advertisement

क्या शुरू हो रहा है?
गोल्फ कार्ट्स
पब्लिक बाईक शेयरिंग
पर्यटक केंद्र
कमलम पार्क
वॉक वे
50 बेड की सब डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल
सहकार भवन

पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक स्टेचू ऑफ यूनिटी के 5 साल पूरे होने पर खुद पीएम मोदी वहां मौजूद रहेंगे और हर साल की तरह देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को नमन करेंगे. सोमवार को भी उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की यह प्रतिभा आने वाली पीढ़ी के लिए सर ऊंचा कर चलने वाला उत्कृष्ट काम है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement