दोस्तों के साथ कर रहे ट्रिप की प्लानिंग, बैग में रखना न भूलें ये 10 चीजें

अगर आप भी इस मॉनसून ट्रिप पर बाहर निकलने का प्लान बना रहे हैं तो अपने बैग में ये 10 चीजें ले जाना बिल्कुल न भूलें.

Advertisement
प्रतिकात्मक तस्वीर प्रतिकात्मक तस्वीर

सुमित कुमार / aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

मॉनसून के मौसम में दोस्तों के साथ सैर करने का मजा ही कुछ और है. कुछ लोग दोस्तों के साथ ट्रिप की प्लानिंग करते हैं तो कोई अकेला सोलो ट्रैवलिंग पर निकल पड़ता है. अगर आप भी इस मॉनसून ट्रिप पर निकलने का प्लान बना रहे हैं तो अपने बैग में ये 10 चीजें ले जाना बिल्कुल न भूलें.

1. पावर बैंक

Advertisement

आजकल स्मार्टफोन का इस्तेमाल इतना ज्यादा बढ़ गया है कि बैटरी बहुत ज्यादा देर तक टिक ही नहीं पाती. इसलिए अपने बैग में एक पावर बैंक की सुविधा जरूर रखें ताकि आप बिजली की व्यवस्था न होने पर आसानी से फोन चार्ज कर सकें.

2. मल्टी पिन केबल

बैग में एक मल्टी पिन केबल जरूर रखें. इससे फोन चार्ज करने या डाटा ट्रांसफर करने के लिए आप दूसरों की मदद कर सकते हैं या दूसरों से मदद ले भी सकते हैं.

3. पेपर सॉप

अपने बैग में एक पेपर सॉप रखना न भूलें. बारीक सा दिखने वाला पेपर सॉप पूरे ट्रिप पर आपके बहुत काम आएगा.

4. फर्स्ट एड किट

बैग में एक मिनी फर्स्ट एड किट होना काफी जरूरी है. रास्ते में छोटी-मोटी इंजरी होने पर यह किट आपकी सुरक्षा करेगी. इसमें दवाई के अलावा, डेटॉल, कैंची, पट्टी के अलावा तमाम चीजें होंगी.

Advertisement

5. वाटरप्रूफ पाउच

बारिश के मौसम में बाहर जाने से पहले स्मार्टफोन की सुरक्षा के लिए वाटरप्रूफ पाउच जरूर रखें. वाटरप्रूफ पाउच बरसात से आपके फोन को बचाएगा और उसमें माउश्चर भी नहीं आने देगा.

6. टूथब्रश और कंघी

अपने बैग में टूथब्रश और कंघी की सुविधा भी जरूर रखें. सुबह के वक्त इन चीजों की बहुत जरूरत होती है.

7. स्लीप मास्क

ट्रैवलिंग के दौरान आपके शरीर को पर्याप्त आराम नहीं मिल पाता है. सफर में अच्छी नींद के लिए आंखों पर स्लीप मास्कर लगाएं. इससे आप काफी रिलैक्स महसूस करेंगे.

8. सेल्फी स्टिक

सेल्फी के दीवानों के लिए बैग में एक सेल्फी स्टिक होनी भी जरूरी है. फोटोग्राफी के दौरान यह आपके काफी काम आएगी.

9. मिनी वायरलेस राउटर

इंटरनेट के बिना प्लानिंग को एक्सेस करना काफी मुश्किल होता है. इसलिए फोन के डेटा पर निर्भर रहने की बजाय एक मिनी वायरलेस राउटर का प्रबंध भी रखें.

10. सनग्लास

टूरिस्ट प्लेस पर पहुंचने के बाद अक्सर लोग तेज धूप की वजह से कैंप में ही रहना पसंद करते हैं. इसलिए अपने बैग में एक सनग्लास भी रखें ताकि आपको घूमने में दिक्कत न हों.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement