Advertisement

लाइफस्टाइल

ये 17 उपयोगी आविष्कार महिलाओं ने किए, क्या जानते हैं आप?

रोहित
  • 08 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 7:49 PM IST
  • 1/11

दुनिया के विकास में आविष्कारों का बहुत बड़ा योगदान रहा है. मनुष्य ने हमेशा अपने जीवन को सरल बनाने के लिए अलग-अलग दौर में कई आविष्कार किए. ज्यादातर आविष्कारों के लिए पुरुषों की ही चर्चा हुई. कई जरूरी आविष्कार हैं जो महिलाओं ने किए, पर उनकी उतनी चर्चा नहीं हुई. महिला दिवस के मौके पर हम महिलाओं के ऐसे ही 17 उपयोगी आविष्कारों के बारे में बता रहे हैं. आइए जानते हैं...

  • 2/11

1) मोनोपोली:  इस गेम का आविष्कार एलिज़ाबेथ मेगी ने 1903 में किया था. इसे दि लैंडलॉर्ड्स गेम के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने इस गेम को जमीन हड़पने से जुड़ी समस्याओं के मद्देनजर किया था.
 2) Geobond®: पैट्रिसिया बिलिंग्स ने बिल्डिंग मैटेरियल को फायर प्रूफ, नॉन टॉक्सिक रखने से जुड़े अविष्कार किए. इस अविष्कार को Geobond® का नाम दिया गया. इसी पूरी तरह से पैट्रिसिया ने डिजाइन किया.

  • 3/11

3) दि फायर इस्केप: इसका आविष्कार एना कोल्लेनी ने 1897 में किया. 1900 की शुरुआत में एना के मॉडल का प्रयोग  यूएसए में कई जगहों पर आग से जुड़ी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया गया.
 4) बार्बी डॉल: दुनिया में कौन बार्बी डॉल नहीं जानता. पर आपको पता है कि इसे डिजाइन किसने किया था. अमेरिकी कंपनी और को फाउंडर मैटेल के साथ महिला अविष्कारक रूथ हैंडलर ने इसका डिजाइन बनाई था जो मशहूर हो गया.

Advertisement
  • 4/11

5) विंडशील्ड वाइपर: इसका आविष्कार मैरी एंडरसन ने 1905 में किया. उनके दिमाग में ये ख्याल 1903 में ही आ गया था जब उन्होंने देखा कि ड्राइवर अपनी गाड़ी के सामने वाले शीशे को साफ करने के लिए बार-बार गाड़ी से बाहर उतरते हैं. इसी को देख उनके मन में विंडशील्ड वाइपर बनाने का ख्याल आया.
 6) 125 से ज्यादा पेटेंट : महिला अविष्कारों में डॉक्टर ग्युलिना टेसोरो एक बड़ा नाम हैं. उन्होंने करीब 125 पेटेंट अपने नाम किए. फाइबर और टेक्सटाइल कैमेस्ट्री से जुड़े उन्होंने कई अविष्कार किए, जो बाद में इस इंडस्ट्री के लिए मददगार साबित हुए.

  • 5/11

7) डिशवाशर: जोसफिन कोचरेन ने 1887 में डिशवाशर का आविष्कार किया था. उन्होंने शादियों में भारी मात्रा में गंदी प्लेट्स को धोने के लिए लगने वाले शारीरिक श्रम को देखते हुए यह उपयोगी आविष्कार किया.
 8) चाकलेट चिप्स कुकीज : चाकलेट चिप्स कुकीज किसके फेवरेट नहीं हैं. यह रूथ वेकफिल्ड के बिना मुमकिन नहीं होता. अगर रूथ नहीं होतीं तो इनका मजा हम नहीं ले पाते. 1905 में जन्म लेने वाली रूथ एक डाइटिशियन और फूड लेक्चरर थीं.

  • 6/11

9) सीसीटीवी: मारिए वेन ब्रिटेन ब्राउन ने न्यूयॉर्क के लोगों की सुरक्षा को देखते हुए क्लोज्ड सर्किट टेलीविजन सिक्योरिटी (सीसीटीवी) का आविष्कार किया. आज दुनियाभर में दुकानों, घरों और सड़कों की सुरक्षा के लिए इसका उपयोग किया जाता है.
 10) बारबरा अस्कींस: आईपीए एजुकेशन फाउंडेशन की ओर से 1974 में नेशनल इंवेंटर की स्थापना की गई थी. इसमें पहली बार किसी महिला ने अवार्ड पाया, उनका नाम बारबरा अस्कींस था.

Advertisement
  • 7/11

11) दि लाइफ राफ्ट: 1882 में मारिया बेअसेली के दिमाग में ख्याल आया कि क्यों ना कुछ ऐसा बनाया जाए जिससे पानी में डूब कर भारी मात्रा में होने वाली मौतों पर काबू पाया जा सके. उन्होंने इसके बाद लाइफ राफ्ट का आविष्कार किया. इससे गहरे पानी में डूबने का खतरा कम हो जाता है.
 12) कम्प्यूटर: 1944 में हॉपर ने हारवर्ड्स मार्क I कम्यूटर को डिजाइन किया. यह पांच टन वजनी और एक कमरे के बराबर की मशीन थी. उन्होंने एक संकलक के लिए भी काम किया जो लिखित शब्दों को कम्यूटर कोड में बदलता था. इस टर्म को “bug” और “debugging” के रूप में जाना जाता है. अगर देखें तो सोचिए उनके इस काम के बिना दुनिया किस तरह होती.

  • 8/11

13) रेजिडेंशियल सोलर हीटिंग: डॉक्टर मारिया टैक्स ने एमआइटी यूनिवर्सिटी के एक सोलर एनर्जी रिसर्च प्रोजेक्ट में भाग लेते हुए इसका आविष्कार किया. इस दौरान उन्होंने 1947 में एलेनोर रेमंड के साथ मिलकर काम किया.
 14) टेलीकम्युनिकेशन सोर्सेस: शर्ली जैकसन को भौतिकशास्त्री के तौर पर जाना जाता है. वो ऐसी पहली अश्वेत महिला थीं जिन्हें 1973 में MIT ने Ph.D.अवॉर्ड किया था. 70 और 80 के बीच बेल लेबोरेटीज न्यूजर्सी में काम करते हुए उन्होंने कई ब्रेकथ्रू रिसर्च किए. जो आगे चलकर टेलीकम्युनिकेशन की तमाम खोजों में अहम साबित हुए.

  • 9/11

15) वायरलेस कम्युनिकेशन : हैडी लामार (Heddy Lamar) ने वायरलेस कम्युनिकेशन क्रांति लाने वाले अविष्कार किए. इस ऑस्ट्रियाई एक्ट्रेस ने अमेरिका में रहते हुए वायरलेस कम्युनिकेशन की दुनिया में ऐसे अविष्कार किए जिस पर आज की तारीख में कई सिस्टम बेस्ड हैं. उन्होंने दूसरे विश्व युद्ध के दौरान अपने साथी जॉर्ज एंथिएल के साथ मिलकर सीक्रेट कम्युनिकेशन सिस्टम विकसित किया. आज स्पेक्ट्रम से जुड़ी सारी तकनीकी इसी पर आधारित है. जीपीएस, ब्लू टूथ, सीडीएमए की तकनीक भी इसके विस्तार से बनी.

Advertisement
  • 10/11

16) आइसक्रीम मेकर : नैंसी जॉनसन ने 1843 में हाथ से चलने वाले आइसक्रीम मेकर का आविष्कार किया था. उनका ये आविष्कार आज भी इस्तेमाल किया जाता है.


  • 11/11

17) मॉडर्न इलेक्ट्रिक रेफ्रिजरेटर: फ्लोरेंस परपार्ट ने 1914 में मॉडर्न इलेक्ट्रिक रेफ्रिजरेटर का आविष्कार किया था. जिसका इस्तेमाल आज घर-घर में फलों, सब्जियों और दूध से बनी चीजों को जल्द सड़ने से बचाने के लिए किया जाता है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement