Advertisement

लाइफस्टाइल

5 साल की बच्ची से दिलवाए 'एडल्ट पोज', फोटोग्राफर की आलोचना

प्रज्ञा बाजपेयी
  • 01 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST
  • 1/8

ये तस्वीर नाइजीरिया की जेयर इजलाना की है. वह केवल 5 साल की है लेकिन लोग इतनी कम उम्र में ही उसे दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की होने का खिताब दे रहे हैं.

  • 2/8

पिछले सप्ताह फोटोग्रफार मोफे बामुयिवा ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर जेयर इजलाना की तस्वीरें अफलोड की थीं. जेयर की एक तस्वीर को शेयर करने के साथ ही फोटोग्राफर ने लिखा, हां, वह इंसान है और एंजेल भी.

  • 3/8

जेयर को दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की कहा जा रहा है और उसे उसकी नैचुरल ब्यूटी के लिए तारीफें मिल रही हैं लेकिन इन सबके बीच इस चाइल्ड मॉडल की आलोचना भी की जा रही है.

Advertisement
  • 4/8

वजह है- छोटी सी बच्ची का ऑब्जेक्टिफिकेशन करना यानी किसी वस्तु की तरह पेश करना. (तस्वीरें- इंस्टाग्राम से)

  • 5/8

इसमें कोई शक नहीं है कि जेयर किसी मॉडल की ही तरह गार्जियस है लेकिन इस तस्वीर की फोटोग्राफर की जेयर को एडल्ट मॉडल की तरह पेश करने के लिए आलोचना की जा रही है. तस्वीरों में नजर आ रहा है कि जेयर किसी एडल्ट मॉडल की ही तरह पोज दे रही हैं.

  • 6/8

आलोचनाओं के बीच फोटोग्राफर ने अपने बचाव में कहा है, 'मैं बस इतना चाहती थी कि हर कोई जेयर की क्षमता को देख सकें.  मैं चाहती थी कि वह जब बड़ी हो तो यह तस्वीर उससे बात कर पाए. मैं बचपने और वयस्क होने के बीच के फासले को दिखाना चाहती थी. फोटोग्राफर ने जेयर की एक तस्वीर शेयर करने के साथ कैप्शन लिखा- मैं उसे मुस्कुराते हुए दिखा सकता था, उसे जोर से हंसते हुए दिखा सकती थी लेकिन मैंने उसे नैचुरल मोमेंट्स में रहने दिया ताकि उसकी आंखें सब कुछ बोल सकें.

Advertisement
  • 7/8

फोटोग्राफर ने लिखा, जब मैं बच्ची थी तो मैं हमेशा अपनी मम्मी के शूज और कपड़े पहनना चाहती थी, वह सब कुछ जो वह एक महिला के तौर पर करती थी. मैं वह महिला बनने से नहीं डरती थी, हालांकि मुझे बहुत कुछ मालूम नहीं था लेकिन एक महिला बनने से मुझे कुछ भी नहीं डराता था. मैं एक निडर बच्ची थी. मुझे लगता है हर लड़की इस स्टेज से गुजरी होगी और इससे खुद को पूरी तरह रिलेट कर पाती होगी.

  • 8/8

फोटोग्राफर ने आगे कहा, 'मैंने उन्हें जो बताया, छोटी बच्चियों ने उससे बेहतर पोज दिए. इन छोटी लड़कियों ने साबित कर दिया है कि उनके अंदर भी एक महिला बनने की ख्वाहिश छिपी हुई है.'

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement