Advertisement

लाइफस्टाइल

इन 12 चीजों को जाने बिना कभी ना करें शादी!

प्रज्ञा बाजपेयी
  • 24 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 11:07 AM IST
  • 1/14

शादी हमारी जिंदगी का सबसे अहम फैसला होता है. शादी करने से पहले हम कई चीजों को देखते हैं और समझते हैं, उसके बाद ही हम किसी के साथ पूरा जीवन साथ रहने का कदम उठाते हैं. जाहिर है आप भी जिससे शादी करने का फैसला करते हैं, उसके बारे में काफी कुछ जानते हैं लेकिन कुछ ऐसे सवाल भी हैं जिनके जवाब शादी से पहले जानना बहुत जरूरी है.

  • 2/14

शादी के बंधन में बंधने के लिए सबसे ज्यादा चीज जो मायने रखती हैं कि आप एक-दूसरे के लिए कितना फिट बैठते हैं और कितना आप दोनों खुद को एक-दूसरे के लिए बदलने के लिए तैयार हैं. आइए जानते हैं शादी से पहले किन बातों पर आपको बैठकर बात करने की जरूरत है...

  • 3/14

1-आर्थिक स्थिति के बारे में-

भले ही आपकी कितनी ही अच्छी सैलरी क्यों ना हो और आप महंगी जीवनशैली जीने में सक्षम क्यों ना हो लेकिन एक बार इस पर बात जरूर करें. आपकी आने वाली लाइफ में पैसे के मामले में क्या अपेक्षाएं हैं. आप कितना खर्च और बचत करने के बारे में सोचते हैं. आप दोनों का पैसों को लेकर क्या नजरिया है?

किसी भी रिश्ते में पैसों के बारे में बात करना एक अजीब स्थिति हो सकती है लेकिन आपको एक-दूसरे से इस टॉपिक पर बात करने की जरूरत है. वक्त निकालिए और अपने भावी जीवन की योजनाएं एक-दूसरे से साझा करिए.

Advertisement
  • 4/14

2-बच्चों की प्लानिंग के बारे में-
बच्चा होने के बाद आपकी जिंदगी में बहुत सारे बदलाव आते हैं. शादी से पहले आप अपने पार्टनर से पूछिए कि क्या वह बच्चे चाहती हैं. अगर हां तो कितने? हो सकता हैं वह छोटी फैमिली चाहती हों और आप बड़ी. कई बार फैमिली प्लानिंग को लेकर शादी के बाद बहुत ज्यादा मतभेद हो जाते हैं और शादी टूटने के कगार पर आ जाती है. इसलिए इस मुद्दे पर कम से कम उनका मन जरूर जान लें.

  • 5/14

3-अगर आप दोनों में से एक ही कमाए तो-
क्या आपको परिवार चलाने के लिए दोनों को कमाने की जरूरत है या फिर एक की. अगर आप दोनों में से एक ही कमाए तो क्या आप दोनों खुश रह सकेंगे? वर्किंग और हाउसवाइफ बीवी बनने में से वह क्या पसंद करेंगी? और आप उनके इस फैसले के साथ कितना सांमजस्य बिठा पाएंगे.

  • 6/14

4-सेक्स लाइफ के बारे में-

अगर आप अपने रिश्ते को सफल होते देखना चाहते हैं तो आपको यह जरूर देखना चाहिए कि आपकी पार्टनर किन चीजों के साथ सहज है, यह भी कि उनकी सेक्सुअल एक्सपेक्टेशन क्या है?  क्या आप दोनों की सेक्सुअल एनर्जी मैच करती है? शादी से पहले इस एक चीज पर बैठकर बात करें और एक-दूसरे की पसंद-नापसंद को समझने की कोशिश करें.

Advertisement
  • 7/14

5- एक-दूसरे के परिवार की भूमिका को लेकर-

ये एक बड़ी वजह बनती है शादी के बाद टकराव की. पार्टनर और अपने घर वालों के बीच संतुलन बिठा पाना किसी चुनौती से कम नहीं है. शादी के बाद आप दोनों के परिवार की कितनी और क्या भूमिका रहेगी. आपके पार्टनर को कितनी प्राइवेसी चाहिए और वह परिवार को लेकर कितना सहज हैं और क्या सोचती हैं? आप किन-किन चीजों तक समझौता कर सकते हैं और किन पर नहीं. आप दोनों ही इन चीजों पर बात करें.

  • 8/14

6-शादीशुदा जिंदगी में कितना चाहिए पर्सनल स्पेस-

शादी के बाद आपको अपनी जिंदगी में कितना पर्सनल स्पेस जरूरी है? आप किन चीजों से बिल्कुल समझौता नहीं कर सकते हैं? पर्सनल स्पेस को लेकर आपके पार्टनर का नजरिया क्या है? शादी के बाद गिले-शिकवे करने से बेहतर है कि इन चीजों को क्लियर कर लें.

  • 9/14

7-आप दोनों की शादीशुदा जिंदगी में दोस्तों की जगह-
आपके दोस्त शादी के रिश्ते को प्रभावित कर सकते हैं. इसलिए अपने दोस्तों और उनसे रिश्ते के बारे में बातचीत कर लें.

Advertisement
  • 10/14

8-घर के कामकाज में किसकी -कितनी भूमिका रहेगी-
क्या वह पारंपरिक तरीके से घर चलाने में सहज है या फिर घर की जिम्मेदारी बराबर से बांटना चाहती हैं? शादी से पहले अपने पार्टनर की अपेक्षाएं और पसंद जान लें.

  • 11/14

9-वह अपना फ्री टाइम कैसे बिताना पसंद करती हैं?

क्या आपकी होने वाली पत्नी अपना अधिकतर फ्री टाइम आपके साथ बिताना चाहती हैं या फिर वह अकेले रहना पसंद करती है? या फिर दोनों थोड़ा-थोड़ा.

  • 12/14

10- अगर पैरेंट्स बीमार पड़ जाते हैं तो क्या अपने घर पर उनकी देखभाल करना पसंद करेंगे?
ये एक ऐसा टॉपिक है जिस पर कोई बात नहीं करना चाहेगा. आप शादी के बाद एक-दूसरे के पैरेंट्स की कितनी देखभाल करने को तैयार हैं? ये तय करें.

  • 13/14

11- अगर आप दोनों नौकरी करेंगे तो घर किस तरह चलाएंगे?
अगर आप दोनों ने नौकरी करने का फैसला किया है तो बच्चों की परवरिश कैसे होगी? क्या आप दादा-दादी या नाना-नानी की मदद लेंगे या फिर आप दोनों खुद ही यह जिम्मेदारी संभालेंगे?

  • 14/14

12-अगर रिश्ते में कभी दरार आ जाए तो कैसे संभालेंगे?

हर कोई चाहता है कि उसकी जिंदगी में कभी भी ऐसा दिन ना आए लेकिन लंबे वक्त के रिश्ते में उतार-चढ़ाव आना लाजिमी है. आप उस परिस्थिति के बारे में सोचिए कि अगर आपकी लाइफ में कभी कुछ ऐसा हुआ तो आप उसे कैसे संभालेंगे?

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement